सम्भल: व्यापारी सुरक्षा फोरम संस्थान की बढ़ती लोकप्रियता को देखते हुए शहर के सम्मानित व्यापारियों का संगठन से जुड़ने का सिलसिला लगातार जारी है इसी क्रम में आज संगठन विस्तार करते हुए शहर के विनोद आयरन स्टोर के मालिक एवं सम्मानित व्यापारी ध्रुव अग्रवाल को संगठन में युवा जिला मंत्री बनाया गया।इस अवसर पर संस्था के चेयरमेन गौरीशंकर चौधरी ने नियुक्ति पत्र प्रदान करते हुए पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई और कहा की किसी भी व्यापारी का शोषण बर्दास्त नहीं किया जाएगा
इस अवसर पर जिला अध्यक्ष मो कासिम महामंत्री शोभित गुप्ता संगठन मंत्री नबील अहमद उपाध्यक्ष जसपाल सिंह फहद कैसर, वरिष्ठ उपाध्यक्ष हाजी बब्बू उपाध्यक्ष जमील उर रहमान जिला मंत्री मो आक़िल सादिक अंसारी युवा जिला अध्यक्ष अभिषेक चतुर्वेदी युवा जिला महामंत्री मयंक गुप्ता विनय चंद्रा राजत गुप्ता मेहरान नौशाही सौरभ श्रीमाली मयंक गुप्ता ज्वैलर्स मुजीब उर रहमान मीडिया प्रभारी फरज़ंद अली वारसी अनवर अली बासित अली युवा जिला चेयरमेन अरविन्द प्रजापति आदि मौजूद रहे।
संभल से ए के गोयल की रिपोर्ट