नई दिल्ली। शेयर बाजार (stock market) में आज भारी गिरावट देखने को मिली। सुबह हरे निशान में खुलने के बाद बाजार आखिरकार लाल निशान पर बंद हुआ। शुरूआती कारोबार के बाद सेंसेक्स(Sensex) 801.67 अंक और निफ्टी (Nifty) 21550 से नीचे आ गया। हफ्ते के दूसरे कारोबारी दिन सेंसेक्स 802 अंक वहीं, निफ्टी 215 अंक पर आकर बंद हुआ। आज कारोबारी सप्ताह के दूसरे दिन FMCG, फार्मा और फाइनेंशियल सेक्टर के शेयरों में गिरावट दिखी। वही सरकारी बैंकों के शेयरों में तगड़ी खरीदारी देखी गई। इससे पहले सोमवार को सेंसेक्स 1240 अंकों की बढ़त के साथ 71,941 के स्तर पर बंद हुआ था।