नई दिल्ली। पेटीएम(Paytm) यूजर्स के लिए बुरी खबर सामने आ रही है। RBI ने तत्काल प्रभाव से पेटीएम पेमेंट्स बैंक(Paytm Payments Bank)द्वारा नए ग्राहक जोड़ने पर रोक लगा दी है। RBI ने 31 जनवरी 2024 को यह आदेश जारी किया है। साथ ही RBI ने कंपनी को यह आदेश भी दिया है कि 29 फरवरी के बाद मौजूदा ग्राहकों के भी अकाउंट में अमाउंट ऐड करने पर रोक लगा दी जाए।
केंद्रीय बैंक ने कहा है कि, एक सिस्टम ऑडिट रिपोर्ट और उसके बाद कंपाइलेशन वैलिडेशन रिपोर्ट में सामने आई है जिसके अनुसार कंपनी ने लगातार अनुपालन मानकों(RBI GUIDELINES) की अव्हेलना की है। साथ ही पेटीएम बैंक्स(Paytm Bank) से संबंधित कई और कमियां सामने आई हैं जिसकी वजह भविष्य में इनके खिलाफ और जरूरी एक्शन लिए जाएंगे।
ग्राहकों का क्या होगा?
आपको बता दें कि, RBI ने यह रोक केवल नए ग्राहक जोड़ने पर रोक लगाई है। RBI ने अपने आदेश में कहा है कि, पेटीएम पेमेंट्स बैंक(Paytm Payments Bank) के जो मौजूदा ग्राहक हैं वह अपने अभी के अमाउंट का पूरा इस्तेमाल कर सकते हैं। चाहें वह पैसा सेविंग्स अकाउंट, करंट अकाउंट, प्रीपेड इंस्ट्रूमेंट, फास्टैग, नेशनल या फि कॉमन मोबिलिटी कार्ड में हो, उसका इस्तेमाल किया जा सकता है।