पवन साहू
मान.उच्च न्यायालय के गाईड लाईन एवं कोलाहल नियंत्रण अधिनियम के प्रावधानों,नियम शर्तों के बारे में भवनों मैरिज हॉल,मैरिज ग्राउंड में स्पष्ट निर्देशों को चस्पा करने के दिये निर्देश
डीजे,साउंड सिस्टम के लिए अलग से पावर कनेक्शन दें जिसको रात्रि 10 बजे के बाद किया जा सके पावर कट
पुलिस अधीक्षक धमतरी आंजनेय वार्ष्णेय द्वारा मान.उच्च न्यायालय के गाईड लाईन एवं कोलाहल नियंत्रण अधिनियम में दिए गए प्रावधानों एवं आगामी होने वाले बोर्ड परीक्षा को मद्देनजर रखते हुए आज दिनांक 29-02-24 को मैरिज ग्राउंड,मैरिज हॉल, सामाजिक एवं सास्कृतिक भवनों के संचालकों की मिटिंग ली गई।
शहर में वृहद संख्या में वैवाहिक कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है जिसमें डीजे एवं,साउंड सर्विस,एम्पली संचालकों द्वारा तेज आवाज में का संचालन किया जा रहा है जिसमें छात्र छात्राओं,बिमार व्यक्ति एवं आम नागरिकों को भारी असुविधा का सामना करना पड़ रहा है,
जिसको गंभीरता से लेते हुए ऐसे सामाजिक समस्याओं को दुर करने के लिए शहरों में स्थित मैरिज पैलेस एवं मैरिज गार्डनों,सामाजिक,
सांस्कृतिक भवनों के संचालकों की मिटिंग लिया गया।
जिसके लिए सभी संचालकों को निर्देशित किया गया की वे माननीय उच्च न्यायालय के गाईड लाईन एवं कोलाहल नियंत्रण अधिनियम में दिए गए प्रावधानों को अपने सूचना पटल में स्पष्ट रुप से टांगने एवं अपने रसीद बुक में भी नियम शर्तों का उल्लेख कर उनसे हस्ताक्षर करवाने के निर्देश दिये गए।
साथ ही डीजे एवं साउंड सर्विस के लिए पृथक से पावर कनेक्शन दें जिसको रात्रि 10: 00 बजे के बाद स्वीच ऑफ
कर दें ताकी डीजे एवं साउंड सर्विस बंद हो और बाकी मांगलिक कार्यक्रम सुचारू रूप से संचालित हो सके।
जिस पर संचालकों द्वारा भी सहमति प्रदान किया गया है।
पुलिस अधीक्षक द्वारा डीजे,साउंड सर्विस संचालकों से अपने सुझाव भी मांगे जिसपर उन लोगों के द्वारा भी यह सुझाव रखा गया था ।
पुलिस अधीक्षक द्वारा सभी संचालकों को जिले के सभी थाना प्रभारियों के मोबाईल नंबर रखने और संबंधित थानों में शिकायत करने के निर्देश दिये।उसके बाद भी कोई कार्यवाही नही होने पर वो मुझसे शिकायत कर सकते हैं।
उक्त मिटिंग में डीएसबी. प्रभारी निरी.प्रणाली वैद्य,स्टेनो अखिलेश शुक्ला,दीपक लौंधे,महावीर मिश्रा, नेमीचंद जैन,अनिल साहेब,देवांगन धर्मशाला,टिम्बर भवन,स्थानक भलन, अग्रशेन भवन,महावर धर्मशाला,मराठा मंगल भवन,अंबेडकर भवन,सामुदायिक भवन, सहित अन्य भवनों एवं मैरिज ग्राउंड,मैरिज हॉल के संचालक अधिक संख्या में उपस्थित रहे।