google.com, pub-4211912006974344, DIRECT, f08c47fec0942fa0 नागपुर निवासी निखिल देहारी के अपहरण के आरोपी गिरफ़्तार - BBC Hindi News

नागपुर निवासी निखिल देहारी के अपहरण के आरोपी गिरफ़्तार

फिरौती के लिए किया गया था अपहरण बालोद पुलिस को मिली बड़ी सफलता

RELATED POSTS

 *पुलिस महानिरीक्षक दुर्ग रेंज दुर्ग राम गोपाल गर्ग के मार्गदर्शन में पुलिस अधीक्षक बालोद एस आर भगत के कुशल निर्देशन में बालोद पुलिस को अपहरण के मामले अपहृत सकुशल बरामद कर 6 आरोपियों को गिरफ्तार करने में मिली बड़ी कामयाबी।*
* *थाना डोंडी लोहारा क्षेत्र के ग्राम खैरीडीह नाहर नाली के पास नागपुर निवासी निखिल देहारी का हुआ था फिरौती के लिए अपहरण* ।
**थाना डोंडी लोहारा एवम साइबर सेल बालोद से बनी विशेष टीम ने घटना के 24 घंटे बाद के भीतर अपहृत को सकुशल लाकर 06 आरोपियों को किया गिरफ्तार।*

बालोद :—पुलिस महानिरीक्षक दुर्ग रेंज दुर्ग रामगोपाल गर्ग के मार्गदर्शन में पुलिस अधीक्षक एस आर भगत के निर्देशन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार जोशी एंव उप पुलिस अधीक्षक सुश्री नवनीत कौर के परवेक्षण में थाना प्रभारी डोंडी लोहारा निरीक्षक लक्ष्मी प्रसाद जायसवाल व साइबर सेल प्रभारी उप निरीक्षक जोगेंद्र साहू के नेतृत्व में थाना एवम साइबर सेल से विशेष टीम गठित कर,थाना डोंडी लोहारा
क्षेत्र के ग्राम खैराडीह नाहर नाली के पास नागपुर निवासी निखिल देहारी का कुछ अज्ञात आरोपियों द्वारा एक बोलेरो चारपहिया वाहन में उसका अपहरण कर ले गए थे, जिसे टीम द्वारा 24 घंटो के भीतर सकुशल बरामद कर प्रकरण में 06 आरोपियों को गिरफ्तार करने में बालोद पुलिस को सफलता मिली है।
जानकारी के अनुसार दिनांक 21/03/2024 को थाना डोंडी लोहारा क्षेत्र के ग्राम खैराडीह नाहर नाली के पास नागपुर निवासी निखिल देहारी जो अपनी का कुछ अज्ञात आरोपियों द्वारा एक बोलेरो चारपहिया वाहन में उसका अपहरण कर ले गए थे, जिसकी सूचना मिलने पर पुलिस अधीक्षक द्वारा तत्काल अज्ञात आरोपियों की पता साजी हेतु निर्देश पर उप पुलिस अधीक्षक सुश्री नवनीत कौर थाना प्रभारी,लोहारा साइबर सेल प्रभारी टीम सभी घटना स्थल जाकर मामले की संपूर्ण जानकारी प्राप्त कर अज्ञात आरोपियों के संबंध में मुखबिर से सूचना मिलने पर रात्रि में टीम अलग अलग रवाना होकर अपहृत निखिल देहारी को राजनांदगांव के अशोका कॉलेज के हॉस्टल जो वर्तमान में खंडहर हो गया है, वहाँ से उसे टीम द्वारा आरोपी मोनू उर्फ प्रशांत खारांशु और दुर्गेश यादव के कब्जे से सकुशल बरामद कर दोनो आरोपियों को पकड़ कर पूछताछ करने पर मोनू उफ प्रशांत खारांशु के द्वारा बताया गया की निखिल से पुराने लेनदेन का पैसा नहीं देने से नाराज़ होकर उसे अपने दोस्तों के साथ मिलकर किराए की बोलरो गाड़ी लेकर राजनांदगांव से खैराड़ीह आकर निखिल का अपहरण कर ले गए और उसे रात को किराए में विनिसियन लॉज में कमरा लेकर उसे छिपा कर रखे थे, जिसे 22/03/24 को सुबह अशोका कॉलेज के हॉस्टल के पुराने खंडहर में बंधक बनाकर रखे थे जिसे पुलिस टीम द्वारा घेराबंदी कर पकड़ा गया ।


इसके बाद पुलिस टीम द्वारा सभी आरोपियों की संभावित ठिकानों में रेड कार्यवाही किया, जिसमे आरोपियों दिव्यांशु ,योगेश, करन,विमल को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 02 मोटरसाइकिल ,01 बोलेरो चारपहिया वाहन, 5 नग मोबाइल फोन,01 नग चाकू बरामद किया गया।
आरोपी मोनू ऊर्फ प्रशांत खारांशु पिता संतोष कुमार उम्र पता वार्ड क्रमांक 10 खडाहा पारा ग्राम गबदी थाना अरजुंडा जिला बालोद,दुर्गेश यादव पिता शत्रुघन यादव उम्र 19 साल पता अंबेडकर चौक शांतिनगर वार्ड 4 राजनांदगांव थाना चिखली जिला राजनांदगांव,करण सिन्हा पिता लक्ष्मण सिंह उम्र 22 साल पता वार्ड 5 मोतीपुर थाना चिखली राजनांदगांव, योगेश कुमार पिता यशवंत कुमार उम्र 23 साल पता वार्ड 13 खुरशूल थाना अरजुंडा जिला बालोद,
दिव्यांशु वैध पिता सालेंद्र वैध उम्र 18 साल पता भीम चौक शंकर पर वार्ड 7 थाना चिखली जिला राजनांदगांव, विमल कुमार बेलसरिया पिता कीर्तन लाल बेलसारिया उम्र 27 साल पता वार्ड 5 परणा थाना डोंगरगांव जिला राजनंदगांव
आरोपी योगेश कुमार पिता यशवंत कुमार खुरशूल पूर्व में थाना अरजुंडा के अपराध क्रमांक 76/2021 धारा 302 भादवि मर्डर केस में जेल जा चुका है, और पूरे अपहरण का मास्टर माइंड मोनू उर्फ़ प्रशांत पूर्व में दिल्ली नोएडा में महादेव ऐप मामले में गिरफ्तार हो चुका है ।
प्रकरण में अन्य फरार आरोपियों की पता साजी सरगर्मी से की जा रही है।
अपहरण के अपहृत निखिल को आरोपियों के चंगुल से सकुशल बरामद और ०6 आरोपियों की गिरफ्तारी में थाना प्रभारी डोंडी लोहारा निरीक्षक लक्ष्मी प्रसाद जायसवाल , सायबर सेल प्रभारी उप निरीक्षक जोगेन्द्रर साहू,सउनि अनित राम यादव , प्रधान आरक्षक यज्ञदत ठाकुर, आरक्षक त्रवेश सिन्हा,आकाश सोनी, आकाश दुबे, विपिन गुप्ता,पूरन देवांगन , संदीप यादव ,राहुल मनहरे,पूनम खरे, धर्मेंद्र सेन ,मिथलेश यादव ,गुलजारी साहू,योगेश पटेल ,का महत्तवपूर्ण योगदान रहा।

Buy JNews
ADVERTISEMENT
BBC Hindi News

Related Posts

Next Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Live Cricket Score

Corona Widget

Rashifal

Currently Playing

Welcome Back!

Login to your account below

Retrieve your password

Please enter your username or email address to reset your password.