बालोद जिले में मतदान का प्रतिशत 74.19 % रहा!
सबसे वृद्ध महिला खम्बा बाई सांखला व कैंसर बीमारी से पीड़ित महिला नियाज़ मालिक ने मतदान केन्द्र पहुंचकर अपने मताधिकार का उपयोग!
नव विवाहिता एवं वर वधू ने भी किया अपने मताधिकार का प्रयोग!
बालोद :–लोकसभा का आम निर्वाचन बालोद जिले में मतदान सफलतापूर्वक वह शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुआ
लोकसभा आम निर्वाचन 2024 के द्वितीय चरण के अंतर्गत बालोद जिले में आज सम्पन्न मतदान के लिए जिले के सभी वर्ग के मतदाताओं ने पूरे उत्साह के साथ निर्वाचन के इस राष्ट्रीय कार्य में हिस्सा लेते हुए अपने मताधिकार का प्रयोग किया। शहर बालोद के वार्ड नंबर 10 की वृद्धि महिला खम्भा बाई सांखला उम्र 98 वर्ष एवं कैंसर से पीड़ित नियाज मलिक ने मतदान केंद्र पहुंचकर अपने मताधिकार का प्रयोग किया
वहीँ बालोद जिला प्रशासन द्वारा किए गए चाक-चैबंद व्यवस्था के फलस्वरूप जिले में जनधन की हानि के तथा बिना किसी अवरोध के शांतिपूर्ण एवं निर्विघ्न रूप से सफलतापूर्वक मतदान संपन्न हुआ है। कांकेर लोकसभा क्षेत्र के अंतर्गत जिले के संजारी बालोंद विधानसभा क्षेत्र में 74.12, डोंडी लोहारा विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत 74.54 गुण्डरदेही विधानसभा क्षेत्र में 73.95 प्रतिशत मतदान हुआ, इस प्रकार जिले में 74.19 प्रतिशत मतदान हुआ!
विदित हो की कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी इंद्रजीत चंद्रवाल के कुशल मार्गदर्शन में जिले में बेहतर मतदान सुनिश्चित कराने हेतु निरंतर जिले के विभिन्न स्थानों पर मतदाता जागरूकता कार्यक्रम आयोजन किया गया। ज्ञातव्य हो कि आज संपन्न मतदान के अंतर्गत जिले के मतदाताओं को उनके मतधिकार की जानकारी देने तथा मतदान के लिए प्रेरित करने हेतु जिले के मतदान केंद्रों को विभिन्न स्वरूपों में सुसज्जित किया गया था। जो लोगों के लिए खासा आकर्षण का केंद्र बना। इस चुनाव में महत्वपूर्ण बात यह रही कि जिले के बड़ी संख्या में नवविवाहिता एवं वर वधू द्वारा अपने मतदान केन्द्र में पहुँचकर अपने मतदान का प्रयोग किया। इस दौरान वर वधुओं ने अपने मताधिकार के महत्व को जानते हुए अपने शादी समारोह के बीच सर्वप्रथम अपने मताधिकार का प्रयोग किया। उसके पश्चात वे अपने शादी की रस्म को पूरा करने विवाह मंडप में उपस्थित हुए। उल्लेखनीय है कि इस लोकसभा निर्वाचन के दौरान जिले के बड़ी संख्या में वर वधुओं ने अपने मताधिकर के प्रयोग कर बारात का प्रस्थान किया। जो कि उनमें अपने मताधिकर की महत्व की जानकारी तथा लोकतंत्र में उनकी अटूट आस्था को प्रदर्शित करता है। इस चुनाव में बालोद जिला प्रशासन द्वारा मतदान केंद्र तक आने जाने में असमर्थ बुजुर्ग एवं दिव्यांग मतदाताओं का मताधिकार का प्रयोग सुनिश्चित कराने हेतु पुख्ता व्यवस्था की गई थी। इसके अंतर्गत जिला प्रशासन द्वारा दिव्यांग रथ की सुविधा का व्यापक प्रचार-प्रसार कर इस सुविधा का लाभ लेने वाले मतदाताओं का पंजीयन किया गया था। जिसके अंतर्गत इस सुविधा का लाभ लेने के लिए 1950 नंबर में डायल कर पंजीयन कराने वाले 80 वर्ष से अधिक के बुजुर्ग मतदाताओं को उनके घर से मतदान केंद्र तक आने-जाने हेतु वाहन की सुविधा उपलब्ध कराई गई थी। इस सुविधा का बालोद जिले में अच्छा प्रतिसाद भी मिला। इसके माध्यम से जिले के बड़ी संख्या में बुजुर्ग मतदाताओं को घर से मतदान केंद्र तक आने जाने हेतु वाहन की सुविधा कराई गई। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी के निर्देशानुसार सभी मतदान केंद्रों में मतदाताओं के लिए शुद्ध पेयजल, बैठक तथा वेटिंग रूम आदि की व्यवस्था की गई थी। इसके अलावा मतदान केंद्रों में पहुंचने वाले मतदाताओं का तिलक लगाकर स्वागत भी किया गया। इस दौरान संगवारी मतदान केन्द्रों के संचालन की जिम्मेदारी मिलने पर जिले के मतदान कर्मी बहुत ही प्रसन्नचित एवं उत्साहित नजर आ रहे थे। इसके अलावा दिव्यांग मतदान कर्मी भी निर्वाचन के इस राष्ट्रीय कार्य को संपन्न कराने के लिए पूरी प्रतिबद्धता के साथ अपने कार्य में जुटे हुए थे। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी इन्द्रजीत सिंह चन्द्रवाल ने बालोद जिले में सफलतापूर्वक मतदान संपन्न होने पर प्रसन्नता व्यक्त की है। इसके लिए उन्होंने निर्वाचन कार्य में लगे सभी अधिकारी-कर्मचारियों को बधाई एवं शुभकामनाएं दी है।