*गुण्डरदेही विकासखंड के ग्राम भाठगांव बी में आयोजित जनजाति गौरव दिवस एवं कंवर समाज सम्मेलन में शामिल हुए मुख्यमंत्री*
*भगवान बिरसा मुंडा के पराक्रम को बताया अनुपम एवं अद्वितीय*
बालोद:– मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार एवं छत्तीसगढ़ सरकार जनजाति समाज के सर्वांगीण विकास के लिए कृत संकल्पित है। उन्होंने कहा कि केंद्र व राज्य सरकार द्वारा जनजाति समाज के चंहुमुखी विकास के लिए अनेक जनकल्याणकारी योजनाएं संचालित की जा रही है। वे आज बालोद जिले के गुण्डरदेही विकासखंड के ग्राम भाठागांव बी में आयोजित जनजाति गौरव दिवस एवं कंवर समाज के सम्मेलन को संबोधित कर रहे थे। श्री साय ने कहा कि भगवान बिरसा मुंडा ने अपनी अस्मिता, संस्कृति एवं मातृभूमि की रक्षा के लिए अंग्रेजी हुकूमत से लोहा लेते शहीद हो गए थे।
इस अवसर पर मुख्यमंत्री श्री साय ने ग्राम भाठागांव बी में कंवर समाज द्वारा संचालित हायर सेकंडरी स्कूल का शासकीयकरण करने की कार्यवाही करने तथा इस भवन के जीर्णोद्धार हेतु 25 लाख रुपए, गुण्डरदेही विकासखंड के ग्राम रेंगाकठेरा में आदिवासी पैंकरा कंवर समाज के सामाजिक भवन निर्माण हेतु 50 लाख रुपए एवं गुण्डरदेही के वार्ड नंबर 10 में राम मंदिर के राम सत्ता स्थल के निर्माण हेतु 10 लाख रुपए की राशि प्रदान करने की घोषणा की। इसके अलावा मुख्यमंत्री ने कार्यक्रम समाज प्रमुखों के सभी मांगों को पूरा करने का आश्वासन दिया। कार्यक्रम की अध्यक्षता कंवर समाज के प्रदेश अध्यक्ष हरबंश मिरी ने किया। इस अवसर पर सांसद भोजराज नाग, विधायक कुंवर सिंह निषाद, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती सोनादेवी देशलहरा, पूर्व विधायक वीरेंद्र साहू एवम राजेंद्र राय, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष देवलाल ठाकुर,जिला भाजपा अध्यक्ष पवन साहू, कंवर समाज के जिला अध्यक्ष केश कुमार ठाकुर सहित अन्य जनप्रतिनिधियो एवं समाज प्रमुखों के अलावा कलेक्टर इंद्रजीत सिंह चंद्रवाल, पुलिस अधीक्षक एस आर भगत एवं अन्य उपस्थित थे।
श्री साय ने आगे कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा पूरे देश एवं दुनिया के साथ साथ भावी पीढ़ी को जनजाति समाज एवं जनजाति नायकों के राष्ट्र के प्रति योगदान एवं उनके गौरव गाथा का बोध कराने जनजाति गौरव समाज के वृहद एवं भव्य कार्यक्रम की अभिनव शुरुआत की है। उन्होंने कहा कि आज देश के सर्वोच्च पद पर आदिवासी समाज की महिला विराजमान है। इसके अलावा हमारे राज्य के मुखिया की जिम्मेदारी भी एक आदिवासी को सौंपी गई है। उन्होंने इस अवसर पर छत्तीसगढ़ राज्य निर्माण में पूर्व प्रधानमंत्री स्व अटल बिहारी वाजपेयी के योगदानों का भी उल्लेख किया।
श्री साय ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नें विशेष पिछड़ी जनजातियों के सर्वांगीण विकास हेतु प्रधानमंत्री जनमन योजना की शुरुआत की इसके लिए 47 हजार करोड़ रुपए की राशि की व्यवस्था की गई है। इसके माध्यम से हमारे विशेष पिछड़ी जनजाति के लोगों के गांव एवं घरों तक सड़क, बिजली पानी एवं मूलभूत सुविधा पहुंचाई जाएगी। उन्होंने कहा कि इसके अलावा धरती आबा ग्राम उत्कृष्ठ योजना की शुरुआत कर इसके लिए 80 हजार करोड़ रुपए की व्यवस्था की गई है। इस योजना के तहत राज्य के 06 हजार 500 गांवों का चयन किया गया है। इसके माध्यम से इन गांवों में मूलभूत सुविधा सुनिश्चित कर इन गांवों का कायाकल्प किया जाएगा। इस अवसर पर उन्होंने ग्राम भाठागांव बी के शहीद ठामन सिंह ठाकुर एवं ग्राम के जमीदार स्व दाऊ गिरधारी सिंह के गांव में शिक्षा के प्रसार के लिए गांवों में स्कूल संचालन के कार्य की भूरी भूरी सराहना करते हुए इन दोनों विभूतियों को नमन किया। कार्यक्रम स्थल में पहुंचने के पूर्व मुख्यमंत्री साय ने सर्वप्रथम शहीद ठामन सिंह ठाकुर एवं स्व दाऊ गिरधारी सिंह के समाधि स्थल में पहुंचकर उन्हें पुष्प अर्पित किया। इस अवसर पर श्री साय ने कार्यक्रम स्थल में विभिन्न विभागों द्वारा लगाए स्टालों का अवलोकन कर सराहना की। कार्यक्रम ने हजारों की संख्या में कंवर समाज के लोगों के अलावा ग्रामीणजन उपस्थित थे।