बालोदः– बालोद नगर में इन दिनों नगरीय निकाय चुनाव को लेकर प्रचार – प्रसार का कार्य जोरों से चल रहा है। नगरपालिका परिषद अध्यक्ष के कुल चार प्रत्याशियों में कांग्रेस पार्टी से श्रीमती पदमिनी नन्नू साहू, भारतीय जनता पार्टी से श्रीमती प्रतिभा चौधरी साहू, हमर राज पार्टी से शबनम रानी मनोज गौर एवं निर्दलीय प्रत्याशी श्रीमती मंजू शर्मा चुनावी मैदान में हैं। इस तरह 20 वार्डों के लिए प्रमुख रूप से कांग्रेस एवं भाजपा के प्रत्याशियों सहित कुछ वार्डों में निर्दलीय प्रत्याशियों के रूप में मशहूर लोग भी अपनी किस्मत अजमाने के लिए जोर आजमाईस कर रहे हैं |
जन-चर्चा के अनुरूप कांग्रेस और भाजपा में मुख्य रूप से चुनावी मुकाबला प्रतीत हो रहा है, साथ ही साथ दो अन्य प्रत्याशियों के प्रचार – प्रसार को देखते हुए हार -जीत के परिणामो का आंकलन करना कठिन है। पूरे 20 वार्डों में भाजपा और कांग्रेस पार्टी नें अपने प्रत्याशियों को अधिकृत किया है किन्तु लगभग चार पांच वार्डों में जहाँ त्रिकोणीय मुकाबले के आसार हैं ,तो दूसरी तरफ तीन चार वार्डों मे चतुषकोणीय के साथ साथ एक दो वार्डों में प्रत्याशियों के बीच सीधा -सीधा मुकाबला है। वार्ड प्रत्याशियों में भाजपा और कांग्रेस के उम्मीदवार पार्टी अधिकृत अध्यक्ष सहित अपने समर्थन की बात करते हुए निकट भविष्य में सेवा के तत्परता की गारंटी दे रहे हैं । वहीं निर्दलीयों के रुप मे नामचीन लोग भी पार्षद बनने के लिए उत्साहित होकर जनता से सीधा संवाद कर रहे हैं । कुछ असंतुष्ट लोग भी जिन्हें पार्टी ने अवसर प्रदान नहीं किया वे भी दल – बदल कर अपना -प्रचार प्रसार कर सम्बंधित प्रत्याशियों के पक्ष में प्रचार कर रहे हैं ।
रोचक मुकाबले में अनुसूचित जाति पुरुष के लिए आरक्षित वार्ड क्रमांक 07 मे दो सगे भाई भाजपा एवं कांग्रेस पार्टी से प्रत्याशी के रूप में आमने- सामने हैं । इसी वार्ड से इसके पूर्व भी दोनो प्रत्याशियों की धर्मपत्नियाँ प्रत्याशी रह चुकी हैं ।
अध्यक्ष पद के चुनावी प्रत्याशियों में मुख्य रूप से भाजपा की अधिकृत प्रत्याशी श्रीमती प्रतिभा चौधरी साहू के राजनीतिक छबि के अनुसार संगठन में सक्रिय सदस्य रहते हुए विभिन्न पदों पर अपनी सेवाएं दी हैं । उसी के अनुरूप पूरा संगठन एकमत होकर उन्हें पूर्ण सहयोग कर जनता के बीच में पहुंचकर समर्थन जुटा रहे हैं । ट्रिपल इंजन, ” पिछले दस वर्षों का बालोद” की दुहाई, भाजपा की कामयाबी के रूप में महतारी वन्दन योजना,18 लाख पी. एम.आवास सहित वर्तमान राज्य व केन्द्र सरकार के विभिन्न योजनाओं को आधार मानकर पूर्ण जीत के प्रति आश्वस्त नजर आ रहे हैं । वहीं दूसरी तरफ कांग्रेस पार्टी की अधिकृत प्रत्याशी श्रीमती पद्मनी नन्नू साहू को क्षेत्रीय विधायक, पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष सहित समस्त कांग्रेसी एकजुट होकर केन्द्र एवं राज्य सरकार की विफलताओं को प्रमुख बिन्दु मानकर नगर विकास में असहयोग रवैय्ये सहित आदि चुनावी मुद्दों को लेकर हैट्रीक की अपील कर रहे हैं ।
राष्ट्रीय पार्टीयों के चुनावी घमासान के बीच हमर राज पार्टी के अधिकृत प्रत्याशी शबनम रानी मनोज गौर और निर्दलीय प्रत्याशी श्रीमती मंजू शर्मा भी अपनी उपस्थिति दर्ज कर, हार -जीत के समीकरण को प्रभावीत करते हुए जीत की दावेदारी कर रहे हैं । हमर राज पार्टी की प्रत्याशी जहाँ पूर्व विधान सभा के प्रत्याशी के रूप में भी अनुभवशील है, इस बार पालिका अध्यक्ष के लिए जनता से संपर्क कर रही है। दूसरी ओर पाँच वर्ष पार्षद रहकर जनता की सेवा का लक्ष्य लेकर चलने वाली महिला पत्रकार श्रीमती मंजू शर्मा भी पालिका अध्यक्ष की कुर्सी के लिए जुटी है ।
कुल मिलाकर वस्तु स्थिति विभिन्न जनहित मुद्दों में नगर विकास, पेयजल आपूर्ति, स्वच्छता, नये गली – सड़क निर्माण एवं नाली निर्माण, बुधवारी बाजार व्यवस्था, नगर सौंदर्रीयकरण सहित स्थानीय नगरीय प्रशासन मे सुदृढ़ व्यवस्था के लिए बालोद की जनता किसे नगर की बागडोर सौंपेगी यह 15 फरवरी को ही परिणाम के रूप में पता चल पायेगा |