बालोद :–नगरीय निकाय आम निर्वाचन 2025 के अंतर्गत आज संयुक्त जिला कार्यालय के सभाकक्ष में मीडिया प्रतिनिधियों का कार्यशाला का आयोजन किया गया। जिसमें इलेक्ट्राॅनिक वोटिंग मशीन (ईव्हीएम) का डेमोंस्ट्रेशन कर ईव्हीएम के संबंध में विस्तृत जानकारी प्रदान की गई।
उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री चन्द्रकांत कौशिक ने जिले के मीडिया प्रतिनिधियों से अपील कर कहा कि वे ईव्हीएम के संचालन की बारिकियों को समझें, वोट कैसे करना है इसकी जानकारी आम लोगों तक पहुँचाने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाएं। कार्यशाला में मास्टर टेªनर श्री विजय देवांगन ने मतदान हेतु प्रयोग में लाई जाने वाली ईव्हीएम मशीन के संबंध में विस्तारपूर्वक जानकारी प्रेजेंटेशन के माध्यम से दी। उन्होंने बताया कि मतदाताओं को नगरीय निकाय के निर्वाचन के दौरान ईव्हीएम के माध्यम से मतदान करना होगा। जिसमें मतदाता को एक ही ईव्हीएम मशीन में अध्यक्ष एवं पार्षद उम्मीदवार के लिए अलग-अलग मतदान करना होगा। जिसमें मतदाता अध्यक्ष पद हेतु एक बार तथा पार्षद पद हेतु एक बार वोट कर सकेंगे। इससे पूर्व मतदान अधिकारी द्वारा उन्हें बैलेट बटन दबाकर मतदान करने की अनुमति दी जाएगी। जिसके पश्चात् मतदाता द्वारा दो बटन दबाकर मतदान की प्रक्रिया पूर्ण की जाएगी। मास्टर ट्रेनर श्री देवांगन द्वारा मतदान के दौरान ईव्हीएम मशीन में होने वाली प्रत्येक स्थितियों में मशीन के संचालन के बारे में जानकारी दी गई। इस अवसर पर जिले के मीडिया प्रतिनिधिगण मौजूद थे।