बालोदः उप -पंजीयक कार्यालय बालोद में पदस्थ सहायक ग्रेड -03 के पद में पदस्थ विनोद कुमार तिवारी अपनी सेवा निवृत्ति पर जिला पंजीयक श्रीमती प्रियंका श्रीरंगे, उप-पंजीयक बालोद वेद प्रकाश सहारे, डौण्डीलोहारा उप पंजीयक आकाश देवांगन, प्रभारी उप-पंजीयक गुरूर अनुराग बैश, श्रीमती शीला तिर्की सहायक ग्रेड 2 बालोद, की उपस्थिति में उन्हें बिदाई दी गई ।
इस अवसर पर जिला पंजीयक श्रीमती प्रियंका श्रीरंगे एवं स्टाफ के द्वारा विनोद कुमार तिवारी को साल व श्रीफल देकर सम्मानित किया। दस्तावेज लेखकों एवं स्टाम्प वेंण्डरों तथा कार्यालय स्टाफ की तरफ से उन्हें गुलाल लगाकर, पुष्प पहनाकर उनका अभिनंदन किया पश्चात विनोद कुमार तिवारी ने समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि मैंने इस विभाग में अपनी सेवाएं दी, इस बीच मुझे 25 वर्षों तक भाटापारा मे कार्य करने का अवसर मिला । वहीं बालोद आकर मैंने अपनी सेवाएं दी, इस बीच आप सभी का सहयोग, प्रेम आशीर्वाद मुझे मिला और मैं सभी के सहयोग से अपने कर्तव्यों का निर्वहन कर, आज मैं इस विभाग से सेवा निवृत्त हो रहा हूँ। यह पल अत्यंत भावुकता का पल है ।
जिला पंजीयक श्रीमती प्रियंका श्रीरंगे ने बिदाई समारोह मे विनोद कुमार तिवारी को सफलता पूर्वक कार्य कर अपनी जिम्मेदारी को पूर्ण करने के लिए बधाई देते हुए कहा कि पूरा स्टाफ एक परिवार की भांति होता है, और हम सभी आपसी सामंजस्यता के तहत अपनी सेवाएं देते हैं । इस बीच हमसे कोई अपने पद से निवृत्त होता है, तो काफी दुख होता है। और तिवारी जी इस कार्यालय से सेवा निवृत्त हो रहे हैं , हम उनके उज्जवल भविष्य की कामना करते हैं। दस्तावेज लेखक संघ के जिला अध्यक्ष लक्ष्मी दुबे ने कहा कि तिवारी जी हम सभी दस्तावेज लेखकों को पूरा सहयोग करते थे,उनका हम सभी से आत्मीय संबंध हो गया था,और हम संघ की तरफ से उनको शुभकामनाएं प्रेषित करते हैं |
इस अवसर पर पंजीयन कार्यालय के पंकज साहू,श्रीमती पूनम मेश्राम, नरेन्द्र यादव, उमाकांत साहू,दस्तावेज लेखक संघ के जिला अध्यक्ष लक्ष्मी दुबे,दस्तावेज लेखक शिव गौतम, मो जुनैद कुरैशी,भूपेंद्र चंद्राकर, लोचन पटेल, अनिल यादव सहित दस्तावेज लेखक व स्टाम्प वेंडर आदि उपस्थित थे |