google.com, pub-4211912006974344, DIRECT, f08c47fec0942fa0 " लाखों रुपयों की ठगी करने वाले आरोपी चढ़े पुलिस के हत्थे " - BBC Hindi News

” लाखों रुपयों की ठगी करने वाले आरोपी चढ़े पुलिस के हत्थे “

' बालोद पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी '

.
बालोद :– आज साइबर सेल बालोद में पुलिस अधीक्षक एस आर भगत की उपस्थिति में प्रेस वार्ता आयोजित की गई |
इस वार्ता में पुलिस अधीक्षक एस आर भगत,अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अशोक जोशी,श्रीमति मोनिका ठाकुर एसडीओपी देवांश सिंह राठौर उपस्थित थे |
प्रेस वार्ता में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अशोक जोशी,
नें जानकारी दी की पुलिस महांनिरिक्षक दुर्ग रेंज दुर्ग रामगोपाल गर्ग के नेतृत्व मे थाना क्षेत्र मे आनलाईन के माध्यम से लोगों से ठगी करने वालों पर सतत नजर रखी जा रही है,जिसके तहत भारत सरकार गृह मंत्रालय द्वारा समनवय पोर्टल संचालित है,इसके माध्यम से थाना बालोद क्षेत्र के “बैंक ऑफ महाराष्ट्र बालोद शाखा” के म्यूल एकांउट खाता धारको का अवलोकन पर पाया गया कि बैंक ऑफ महाराष्ट्र IFSC CODE MAH002398 में कुल 10 *बैंक ऑफ महाराष्ट्र* खाता धारको के एकाउंट में देश के अलग अलग राज्यो मे हुए अनेकों लोगों से हुए अलग अलग सायबर फ्राड की कुल रकम करीब 3,19,145 रूपये को 10 खातों मे प्राप्त किया गया है। इन कुल 10 बैंक खातों मे अवैध धन राशि लाभ अर्जित करने के लिए बैंक खातो का इस्तेमाल कर रकम प्राप्त करना पाया गया तथा उन खातों मे आन लाईन ठगी की रकम प्राप्त हुई है। इन खातो के संबंध मे दिगर राज्यों से आन लाईन शिकायत पंजीबद्ध होना पाया गया है। संदिग्ध उक्त कुल 10 बैंक खातों का उपयोग आनलाईन ठगी के रकम प्राप्त करने मे प्रयोग होने व अवैध धन लाभ अर्जित करने के लिए उपयोग मे लिया जाना व उपरोक्त खाता धारकों द्वारा यह जानते हुए कि उक्त रकम छल से प्राप्त की गई रकम है, तथा कई खाते जिसमे साईबर फ्राड के पैसे एक से अधिक बार जमा हुए है,उपरोक्त सभी खाता धारको के द्वारा अपराधिक षडयंत्र कर साईबर फ्राड कर अवैध धन अर्जित करना पाया गया | उन्होने बताया की उक्त बैंक ऑफ महाराष्ट्र के सभी 10 म्यूल बैंक खाता धारको के विरूद्ध बीएनएस की धारा 317(2),317(4),318(4),61(2),(ए), 111 बीएनएस 2023 पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया है व विवेचना के दौरान बैंक ऑफ महाराष्ट्र बैंक के खाता धारकों को नोटिस जारी कर उन्हें थाना बुलाकर पुछताछ किया गया, जिस पर आरोपीगण द्वारा देश के अलग अलग हिस्सो से साइबर ठगी की राशि को अपने एकाउंट मे लेना स्वीकार किये हैं,तथा बैंक खाता को किराये पर देने एवं किराये पर लेने वाले के उपर कार्यवाही की गई। तथा अब तक 3,19,145 लाख का ट्रांजेक्शन डिटेल की जानकारी प्राप्त की गई है।उन्होंने बताया की अन्य आरोपियों की पतासाजी की जा रही है, एवं अन्य म्यूल खाता धारको के सबंध में जानकारी प्राप्त हुई है, जिस पर कार्यवाही किया जाना है।
*खाता धारको का नाम पता:-*
01.उमेश कुमार निषाद पिता संतराम उम्र 28 साल ग्राम हीरापुर थाना बालोद जिला बालोद
02.अभिषेक चौरे पिता अशोक चौरे उम्र 21 वर्ष ग्राम तरौद थाना व जिला बालोद
03.जितेन्द्र कुमार पिता शान्ता राम गावडे उम्र 24 साल ग्राम हर्राठेमा थाना व जिला बालोद
04.खिलेन्द्र रायपुरिया पिता श्री राम सेवक रायपुरिया उम्र 25 साल साकिन जवाहरपारा बालोद वार्ड क्र 11 थाना व जिला बालोद |

RELATED POSTS

समस्त आरोपी

खाता उपलब्ध कराने वाले संवर्धक/ब्रोकर का नाम पता:-*
05.नारायण सोलवंशी उर्फ बबलु पिता भुखऊ राम उम्र 37 वर्ष साकिन संजय नगर दशहरा तालाब के पास बालोद थाना व जिला बालोद
06.उत्कर्ष गुप्ता पिता हरर्शंद गुप्ता उम्र 38 वर्ष साकिन वार्ड क्र. 69 इन्द्रप्रस्त कालोनी रायपुरा थाना डी.डी. नगर रायपुर जिला रायपुर (छ.ग.)
07.करण यादव पिता अशोक यादव उम्र 25 वर्ष साकिन नवापारा राजिम जिला रायपुर(छ.ग.)
08.हिमांशु ईसरानी पिता गोविंद ईसरानी उम्र 26 वर्ष साकिन नवापारा राजिम जिला रायपुर(छ.ग.)
09.अजमल रजा उर्फ बाबर पिता गुलाम मोहम्मद उम्र 27 वर्ष साकिन कुलेश्वर मेडिकल के सामने रायपुर रोड राजिम जिला गरियाबंद(छ.ग.)

इनका रहा योगदान
उक्त म्युल एकांउट पर कार्यवाही में एस.डी.ओ.पी. देवांश सिंह राठौर, थाना प्रभारी बालोद रविशंकर पाण्डेय, सायबर प्रभारी उप निरीक्षक जोगेन्द्र साहू, सायबर सेल प्र.आरक्षक रूमलाल चुरेन्द्र, विवेक शाही, आरक्षक भोपसिंह साहू, संदीप यादव, विपिन गुप्ता, मिथलेश यादव, पूरन प्रसाद, योगेश पटेल, गुलझारी साहू, योगेश गेडाम, थाना बालोद से सउनि रामप्रसाद गजभिये, प्रधान आरक्षक दुर्योधन यादव, आरक्षक बनवाली साहू, मोहन कोकिला, खिलेश नेताम का विशेष योगदान रहा।

Buy JNews
ADVERTISEMENT
BBC Hindi News

Related Posts

Next Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Live Cricket Score

Corona Widget

Rashifal

Currently Playing

Welcome Back!

Login to your account below

Retrieve your password

Please enter your username or email address to reset your password.