पूर्व एल्डरमैन काशीरात्रे ने गुरुघासीदास नगर वार्ड क्रमांक 21 में गर्मी को देखते हुए 4 बोर की तत्कालिक मांग की है जिससे की ओमनगर जरहाभाटा में हो रहे पानी की भारी समस्या को दूर किया जा सके, रात्रे ने 4 बोर इन चार जगहों पर करने का लिखित आवेदन दिए जो निम्न है..
1. कटहल गली में, 2. शिवनाथ मार्ग शिव मंदिर के पास, 3. पापा चंद गली एवं 4. गढ़ेवाल चाल के आस पास!
पूर्व एल्डरमैन काशीरात्रे ने गुरूघासदास नगर वार्ड क्रमांक 21 के ओमनगर में कुल चार बोर करने की मांग की है जिससे की सैकड़ों घरों में गर्मी के कारण जो पानी की भारी समस्या हो रहीं है उसे दूर किया जा सके! एवं नाली, बिजली, सड़क दुरुस्त करने की भी निगम के समक्ष बात रखी!
- पूर्व एल्डरमैन काशीरात्रे ने कहा की मैं जनता की सेवा के लिए सदैव समर्पित हूं और जनता की सेवा मैं जीवन भर करता रहूँगा!