मसीहियों के दुख भोग सप्ताह के कार्यक्रम के अंतर्गत शुक्रवार को गुड फ्राइडे का कार्यक्रम संपन्न हुआ। इसमें मसीहियों के द्वारा यीशु के मृत्यु पूर्व अंतिम चरणों में क्रूस पर से कहे गए सात वाणियों पर गहन मनन चिंतन किया गया। इस पर सात वक्ताओं के द्वारा वाणियों पर प्रकाश डाला गया ।
चर्च ऑफ़ क्राइस्ट सी, एम, डी, चर्च में निर्वाचित प्राचीन समिति के सीनियर पास्टर सुदेश पाल समूह द्वारा दोपहर 12:00 बजे से 4:00 बजे तक गुड फ्राइडे की विशेष आराधना की गई। इसके संचालक प्रवीण जैसल बाइबल पठन विवेक मसीह प्रार्थना की अगुवाई शीबा लुईस , आश्रिता डेविड , मधुबाला ,सुलक्षणा बहादुर , द्वारा की गई भेंट उठाने का कार्य संजना डेनियल, आस्था बहादुर ,श्वेता हेनरी, निवेदिता पॉल ने किया ।
सात वाणियों पर भिन्न-भिन्न वक्ताओं ने अपने विचार प्रकट किये ।
पहले वाणी:— हे पिता इन्हें क्षमा कर, ये नहीं जानते कि क्या कर रहे हैं ।
दूसरी वाणी:— आज ही रात, तू मेरे साथ स्वर्ग लोक में होगा ।
तीसरी वाणी:— हे नारी देख या तेरा पुत्र है, यूहन्ना से ,और यह तेरी माता है ।
चौथी वाणी :— हे मेरे परमेश्वर, तूने मुझे क्यों छोड़ दिया ।
पांचवी वाणी:— मैं प्यासा हूं ।
छठवीं वाणी :—- पूरा हुआ ।
सातवीं वाणी:—- हे पिता, मैं अपनी आत्मा तेरे हाथों में सौंपता हूं।
उपरोक्त वाणियो पर क्रमशः मुकेश पाल, अमित बहादुर, प्रीति वालेस, शामुएल वालेस , मार्ग्रेट पॉल , एंजेलिना पॉल , और पास्टर सुदेशपाल ने प्रकाश डाला।
गुड फ्राइडे की आराधना में भारी संख्या में मसीह जन उपस्थित रहे। जिसमें विल्सन जॉन मसीह ,अरविंद कुमार, प्रवीण जैसल , मनीष दास , राहुल जॉन , सालोमान सिंह, डेनियल परीक्षा , अजय सिंह ,सीरिल बी दास ,नॉर्मल हेनरी, शशांक दास ,आयुष बाग, अमन चांदी,विवेक पाल ,सनी जॉन, नवीन विलियम, अजय सिंह ,जेम्स फ्रांसिस, जेराल्ड डेनियल, अनूप लवंग , एंजेलिना लवंग , फ्रेनी मसीह ,मंजू निशा ,एलिस दास, अरुण दास ,अरुण कुमार, श्वेता दास , सुनीता डेनियल रीना दास ,सरिता पॉल ,एंजेलिना पॉल आदि उपस्थित रहे ।
18–04–2025 सीनियर पास्टर सुदेश पॉल