Shahrukh Khan On Aryan Khan Arrest: बॉलीवुड के किंग खान शाहरुख खान ने पहले बार बेटे आर्यन खान की गिरफ्तारी पर बयान दिया है। ड्रग्स केस मामले में 2021 में आर्यन खान कुछ समय के लिए जेल में रहना पड़ा था।
शाहरुख खान ने संवाददाताओं से बातचीत में कहा कि एक वक्त था जब उनकी फिल्में एक के बाद एक कर के फ्लॉप हो रही थी। उन्होंने बताया, बीते चार-पांच साल मेरे और मेरे परिवार के लिए एक रोलर-कोस्टर राइड की तरह रहा है। कोविड की वजह से आपकी जिंदगी में मुश्किलें आई होगी। उस समय काफी फिल्में भी फ्लॉप हुईं। जिसके बाद एनालिस्ट्स ने मेरे बारे में ये लिखना शुरू कर दिया कि मेरा समय खत्म हो चुका है।