पॉवर कंपनी के 03 कर्मियों की माह अप्रैल में भावभीनी विदाई
अधीक्षण अभियंता आर.के.अरोरा हुये सेवानिवृत्त
बिलासपुर 30 अप्रैल 2025 – छत्तीसगढ़ स्टेट पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड बिलासपुर क्षेत्र से माह अपै्रल में 03 अधिकारी/कर्मचारी सेवानिवृत्त हुए जिन्हे कार्यालय में भावभीनी विदाई दी गई। सेवानिवृत्त होने वाले में आर.के.अरोरा, अधीक्षण अभियंता, ईश्वर प्रसाद चन्द्रा, मुख्य सुरक्षा सैनिक, बंशी दास मानिकपुरी, लाईन सहायक श्रेणी-एक नेे विद्युत कंपनी से मिले सहयोग के लिए सभी का धन्यवाद ज्ञापित किया।
कार्यालय, कार्यपालक निदेशक (बि.क्षे.) में पदस्थ अधीक्षण अभियंता आर.के.अरोरा ने अपने सेवानिवृत्ति के अवसर पर कहा कि उच्च अधिकारियों द्वारा सौंपे गये दायित्वों का निर्वहन पूर्ण निष्ठा एवं सभी के सहयोग से कर पाया, जिसके लिये मैं पॉवर कंपनी एवं अधिकारी/कर्मचारियों का आभारी हूं।
बिलासपुर क्षेत्र के कार्यपालक निदेशक श्री ए.के.अम्बस्ट ने सेवानिवृत्त हो रहे विद्युत कर्मियों को अपने जीवन का महत्वपूर्ण समय पावर कंपनी के विकास में देने के लिए पॉवर कंपनी की ओर से उन्हे धन्यवाद दिया। उन्होेने कहा कि कर्मचारियों के अथक परिश्रम से ही पॉवर कंपनी प्रगति पथ की ओर अग्रसर है। ईडी ने सेवानिवृत्त कर्मचारियों के स्वस्थ एवं खुशहाल जीवन के लिये शुभकामनायें प्रेषित की।
इस अवसर पर अति.मुख्य अभियंता डी.के.भोजक, अधीक्षण अभियंता सुरेश जांगडे़, कार्यपालन अभियंता बी.के. सरकार एवं कार्यालय के समस्त अधिकारी व कर्मचारीगण उपस्थित रहे।