जगन्नाथपुर में दो दिवसीय दिल्लीवार कुर्मी क्षत्रिय समाज का 55वां महाधिवेशन शुरू, अतिथियों ने दिया समाज की एकजुटता का संदेश, तीन जोड़ों का कराया आदर्श और पुनर्विवाह
मुख्यातिथि के तौर पर पहुंचे विधायक कुंवर सिंह निषाद
बालोद :– बालोद जिले के ग्राम जगन्नाथपुर में दिल्लीवार कुर्मी क्षत्रिय समाज का 55वां महाधिवेशन का कार्यक्रम 3 और 4 मई को हो रहा है। अधिवेशन के पहले दिन मुख्य अ तिथि के रूप में विधायक कुंवर सिंह निषाद पहुंचे थे । इसके अलावा अन्य विशिष्ट अतिथि भी मौजूद रहे। इस कार्यक्रम के दौरान समाज ने तीन जोड़ों का आदर्श और पुनर्विवाह कराया। नवदंपति को आशीर्वाद देने के लिए अतिथि विवाह स्थल पर पहुंचे। जहां विधायक कुंवर सिंह निषाद ने पारंपरिक वाद्य यंत्रों पर मायन नाच के दौरान महिलाओं संग नृत्य किया सभी जोड़ों को उन्होंने अपनी ओर से उपहार राशि भेंट करते हुए उज्जवल दांपत्य जीवन की शुभकामनाएं दी।
आयोजन के प्रथम दिन कलश शोभायात्रा निकाली गई। ध्वजारोहण पश्चात कुर्मी ध्वजगान हुआ। वर्ष भर हुए सामाजिक सदस्यों के निधन पर अध्यक्ष एवं महामंत्री द्वारा मौन श्रद्धांजलि दी गई। सर्किल अध्यक्ष छगन देशमुख द्वारा स्वागत भाषण दिया गया। महामंत्री द्वारा प्रतिवेदन पढ़ा गया। केंद्रीय कोषाध्यक्ष द्वारा वार्षिक आय व्यय विवरण दिया गया। अंकेक्षण द्वारा ऑडिट प्रतिवेदन पढ़ा गया । आयोजन में पहुंचे विधायक सहित समाज के अतिथियों ने समाज की एकजुटता पर बल दिया। विधायक कुंवर सिंह निषाद ने कहा कि चाहे कोई भी समाज हो भटकते युवाओं को सही रास्ते पर लाना जरूरी है ।क्षणिक सुख के लिए आज के युवा गलत रास्ते पर चले जा रहे हैं। जो चिंता का विषय है । उन्होंने कहा कि ऐसे आयोजनों से सामाजिक एकजुटता को बढ़ावा मिलता है। तो वहीं उन्होंने समाज सहित विभिन्न पंचायत प्रतिनिधियों के जरिए आई मांगों पर यथा संभव शासन के जरिए स्वीकृति दिलाने की बात कही । इस दौरान उन्होंने कहा कि सामाजिक व्यवस्था बनाए रखने की जिम्मेदारी सब पर है। अपने समाज को सुधारने के लिए बेटा बेटियों में सुधार जरूरी है और यह जिम्मेदारी सभी को समझनी चाहिए। सामाजिक आयोजन सिर्फ महिला या बुजुर्गों की जिम्मेदारी नहीं है। इसमें युवाओं की भागीदारी जरूरी है। जो युवा शिक्षित हो रहे हैं उन्हें समाज सेवा से भी जुड़ना जरूरी है। समाज से जुड़कर ही उनके मन में परिवर्तन आएगा। क्षणिक सुख में आकर युवा कई बार गलत निर्णय लेकर भटक जाते हैं। ऐसे अधिवेशन के जरिए युवाओं को सही रास्ते पर लाने का प्रयास भी होना चाहिए ।
स्कूल में कराई गई शादी, दिखा पारिवारिक माहौल
केंद्रीय महिला समिति द्वारा शनिवार को इसी महाधिवेशन के अंतर्गत आदर्श विवाह और पुनर्विवाह का आयोजन किया गया। जिसमें आदर्श विवाह में गजेंद्र देशमुख निवासी बोरी (फुंडा) और संगीता देशमुख निवासी सुंदरा की शादी हुई। तो पुनर्विवाह के तहत चित्रेश देशमुख निवासी सलौनी (कोड़ेवा) संग पुष्प लता देशमुख कोरगुडा (कुम्हालोरी) और ताम्रध्वज देशमुख निवासी सुंदरा संग प्रीती देशमुख निवासी सरेखा (कोड़ेवा) की शादी हुई। इस तरह समाज ने एक मिसाल पेश किया। समाज के महिला पुरुष सभी तीन जोड़ों की शादी के साक्षी बने। पारिवारिक माहौल की तरह कोई घराती तो कोई बाराती बनकर एक ही पंडाल स्थल पर शादी को संपन्न कराया गया।
शुभारंभ पर ये रहे अतिथि
शुभारंभ पर 3 मई के मुख्य अतिथि विधायक कुंवर सिंह निषाद थे। अध्यक्षता प्रदेश अध्यक्ष डॉ राजेंद्र हरमुख ने की। विशिष्ट अतिथि के रूप में मिथिलेश देशमुख, जिला पंचायत सदस्य पूजा साहू, जनपद सदस्य दमयंती हरदेल,जगन्नाथपुर सरपंच देव कुंवर कोसमा, भोलाराम देशमुख, सर्व कुर्मी समाज बालोद अध्यक्ष सुरेंद्र देशमुख, केंद्रीय युवा अध्यक्ष दिल्लीवार कुर्मी क्षत्रिय समाज और प्रदेश युवा अध्यक्ष छत्तीसगढ़ प्रदेश कुर्मी क्षत्रिय समाज योगेश्वर कुमार देशमुख, सांकरा सरपंच लता चुरेंद्र, जगन्नाथपुर उपसरपंच मनोज सुकतेल मौजूद थे।
4 मई को मुख्य अतिथि के तौर पर मुख्यमंत्री का आगमन प्रस्तावित
4 मई को मुख्य अतिथि के तौर पर मुख्यमंत्री विष्णु देव साय का आगमन प्रस्तावित है। इस संबंध में समाज प्रमुख ने मुख्यमंत्री से सौजन्य मुलाकात कर उन्हें इस कार्यक्रम के लिए आमंत्रित किया है। इस पर उन्होंने सहमति जताई है । जिसके उपरांत गांव में उनके आगमन को लेकर हेलीपैड निर्माण भी शुरू हो चुका है । आमंत्रित करने के लिए भाजपा के जिला अध्यक्ष चेमन देशमुख, सर्व कुर्मी समाज के जिला अध्यक्ष सुरेंद्र देशमुख, सुंदरा सर्किल प्रधान छगनलाल देशमुख आदि पहुंचे हुए थे। समापन समारोह 4 मई के मुख्य अतिथि मुख्यमंत्री विष्णु देव साय होंगे। वहीं अध्यक्षता दिल्लीवार कुर्मी क्षत्रिय समाज छत्तीसगढ़ के अध्यक्ष डॉक्टर राजेंद्र हरमुख करेंगे। विशिष्ट अतिथि के रूप में लोकसभा क्षेत्र दुर्ग के सांसद विजय बघेल, बालोद विधायक संगीता सिन्हा, भाजपा जिला अध्यक्ष चेमन देशमुख, जिला पंचायत बालोद के अध्यक्ष तारिणी पुष्पेंद्र चंद्राकर, श्री तुलसी मानस प्रतिष्ठान छत्तीसगढ़ के प्रदेश अध्यक्ष जगदीश देशमुख होंगे। 4 मई की रात्रि को 10 बजे लोक कला मंच डिपरा पारा दुर्ग के माटी के महिमा की प्रस्तुति होगी। इसके संचालक एवं संगीतकार सुरेश निर्मलकर, गायक कुलेश्वर ताम्रकार और गायिका ममता देशमुख हैं। आयोजन में सुंदरा सर्किल प्रधान छगनलाल देशमुख, उप प्रधान गंगाराम देशमुख, सचिव दामेश्वर देशमुख, कोषाध्यक्ष प्रताप देशमुख, सह सचिव शेष कुमार, केंद्रीय कार्यकारिणी सदस्य हेमंत लाल, महिला अध्यक्ष नागेश्वरी देशमुख, महिला सचिव प्रेमा देशमुख, महिला केंद्रीय कार्यकारिणी सदस्य धनेश्वरी देशमुख सहित जगन्नाथपुर के संतोष देशमुख, मेघराज, गुणेश्वर, शिवकुमार चुरामन सहित अन्य का योगदान बना हुआ है। अधिवेशन संयोजक अशोक कुमार देशमुख महामंत्री हैं।