बालोद / दुर्ग :–छत्तीसगढ़ प्रदेश के शहर दुर्ग के अब्दुल रहमान शाह काबूली रहमतुल्लाह अलैहि का उर्स मुबारक बड़े शानो शौकत के साथ मनाया गया, जहां बाबा के चाहने वालों व हकीदतमंदो के द्वारा अपनी मुरादों को लेकर चादरपोशी वह फूल पेश की गई|
“”बोर्ड के चेयरमैन डॉ सलीम राज ने मज़ार मे फुल चादर पेश कर दुआ मांगी'”
ऑपरेशन सिंदूर की सफलता कों समर्पित सिंदूरी एकता उत्सव में छत्तीसगढ़ वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष डॉ सलीम राज ने शिरकत की उन्होंने कहा कि प्रतिवर्ष यहां पर कलाकारों को सम्मान देने के लिए और एक भाईचारा का अच्छा संदेश कमेटी के द्वारा दिया गया है,जो काबिले तारीफ़ है| ऑपरेशन सिंदूर की सफलता कों समर्पित सिंदूरी एकता उत्सव के इस आयोजन में शामिल होने के लिये उर्स कमेटी व उपस्थित जनों को दिल से मुबारकबाद देते हुए उन्होंने कहा कि इस देश में कई भाषा, भाषी के लोग रहते हैं,भारत की एकता और अखंडता को बनाए रखे हैं,,और यह कार्यक्रम भाईचारा का एक संदेश देती है! उर्स कमेटी एकता पर्व के रूप में जो कार्यक्रम करती है, वह बेमिसाल है और आपसी भाईचारा सौहार्द का संदेश देती है,मैं उनके कार्यक्रम के लिए मुबारकबाद देता हूँ |
मज़हब नहीं सिखाता आपस में बैर करना,,हिन्दी है हम वतन हैं, हिन्दोस्तां हमारा
उर्स कमेटी की जानिब से यह उर्स एकता पर्व के नाम से मनाया जाता है! इस उर्स में सभी धर्म के लोग का सहयोग रहता है और सभी एक साथ मिलजुल कर सद्भाव पूर्ण वातावरण में बड़े खुशी भरे माहौल में उर्स मनाने की परंपरा यहाँ रही है! और यह विगत 73 सालों से मनाया जा रहा है!
दिलचस्प नजारा है,यह भी रहता है कि यहां बाबा के चाहने वालों के द्वारा रात भर, बैंड बाजो, धमाल के साथ चादर निकाली जाती है, जो शहर का गस्त करते हुए, मज़ारे अकदस पहुंचती है और चादरपोशी की रश्म अदायगी की जाती है!
इस उर्स में खास बात यह भी है, कि उसके दूसरे रोज छिंदवाड़ा के विधायक गंभीर सिंह चौधरी अपने परिवार के साथ विगत कई वर्षों से छिंदवाड़ा मध्य प्रदेश से चादर लाकर यहां पर चादर पेश करते हैं, उनकी तरफ से छत्तीसगढ़ के मशहूर बैंड पार्टी सिद्दीक बैंड पार्टी रायपुर अपने बेहतरीन अंदाज में नातो, मनकबत, कव्वाली पेश करते हैं,
-*कव्वाली का जंगी मुकाबला*
15 मई को निशार अहसान नौसाद चिश्ती चित्तौडग़ढ़, नौशाद चिश्ती मुजफ्फरनगर,
16 मई छोटे मजीद शोला मुंबई, जुनैद सुल्तानी बदायूं
17 मई साकिब अली साबरी लखनऊ,गुलाब हबीब पेंटर अलीगढ के बीच हुआ! इन कव्वालों ने अपने-अपने अंदाज में बेहतरीन कव्वाली प्रस्तुत की
उर्स पाक में काफी तादाद में लोग शरीक होकर हिंदू मुस्लिम एकता की अनोखी मिसाल पेश की |