बिलासपुर। महादेव सट्टा ऐप मामले में बड़ी खबर सामने आ रही हैं। जानकारी के अनुसार, छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट ने 31 आरोपियों की बेल याचिका मंजूर कर ली है। पूरे मामले की सुनवाई जस्टिस नरेश कुमार चंद्रवंशी की अदालत में हुई है।
खबर की पुष्टि आरोपियों के वकील ने की है। उन्होंने बताया है कि, कुल 31 आरोपियों को छत्तीसगढ़ उच्च न्यायालय से जमानत मिल गई है।
बता दें कि, महादेव सट्टा ऐप मामले में 5 हजार करोड़ रुपए के घोटाले का आरोप है। ये वहीं महादेव बेटिंग स्कैम है, जिसमें पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की संलिप्तता का आरोप लगा है। ईडी ने अपने चार्जशीट में यह दावा किया है।