दिल्ली/जुलाना: भारत की मशहूर पहलवान और जुलाना से कांग्रेस विधायक विनेश फोगाट ने दिल्ली के अपोलो अस्पताल में बेटे को जन्म दिया। इस सुखद अवसर पर मां और नवजात दोनों पूरी तरह स्वस्थ हैं। जैसे ही यह खबर सामने आई, फोगाट परिवार, राजनीतिक गलियारों और खेल प्रेमियों में खुशी की लहर दौड़ गई। हरियाणा कांग्रेस में भी जश्न का माहौल है।
कांग्रेस सांसद कुमारी सैलजा ने विनेश को इस नए अध्याय के लिए शुभकामनाएं दीं। उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखा, “विनेश फोगाट जी को पुत्र रत्न की प्राप्ति पर हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं। ईश्वर से प्रार्थना है कि नवजात शिशु परिवार के लिए आनंद और शुभता लेकर आए।”
विनेश फोगाट ने 2018 में पहलवान सोमवीर राठी से विवाह किया था। यह शादी हरियाणा के चरखी दादरी में पारंपरिक रीति-रिवाजों के साथ संपन्न हुई थी। शादी के बाद भी विनेश ने रेसलिंग करियर को जारी रखते हुए अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भारत का प्रतिनिधित्व किया।
हालांकि, 2024 ओलंपिक क्वालीफिकेशन के दौरान वजन सीमा से मामूली ऊपर होने के कारण उन्हें अंतिम दौर से बाहर कर दिया गया था। इसके बाद विनेश ने कुश्ती से संन्यास लेकर राजनीति में कदम रखा और 2024 में जुलाना विधानसभा सीट से कांग्रेस विधायक चुनी गईं।
अब एक मां के रूप में, विनेश फोगाट अपने जीवन के नए और प्रेरणादायक अध्याय की शुरुआत कर चुकी हैं — जो लाखों महिलाओं के लिए एक उदाहरण बन सकता है।