दिल्ली: आम आदमी पार्टी (AAP) ने दिल्ली में पुराने वाहनों की जब्ती और बरसात के मौसम में कृत्रिम वर्षा कराने के निर्णय को लेकर बीजेपी सरकार पर तीखा हमला बोला है। दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष सौरभ भारद्वाज ने सोमवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि “बीजेपी सरकार नहीं, फुलेरा की पंचायत चला रही है।”
भारद्वाज ने पेट्रोल पंपों पर पुराने वाहनों को जब्त करने के फैसले को अव्यावहारिक करार देते हुए कहा कि इससे पंप कर्मचारियों और वाहन मालिकों के बीच झगड़े की नौबत आ सकती है। उन्होंने सवाल उठाया कि “क्या वाहनों को हटाने का यही तरीका बचा था? पेट्रोल पंप मालिकों का एसोसिएशन भी इस नीति के खिलाफ है।”
बारिश के मौसम में कृत्रिम वर्षा की योजना पर तंज कसते हुए उन्होंने कहा, “मानसून के बीच कृत्रिम वर्षा का पायलट प्रोजेक्ट चलाया जा रहा है, क्या इससे ज्यादा अव्यावहारिक फैसला हो सकता है?” उन्होंने अफसरों की कार्यशैली पर भी सवाल उठाए।
सड़कों की हालत पर बोलते हुए भारद्वाज ने कहा कि बीजेपी सरकार सिर्फ छोटे गड्ढों को भर रही है, बड़े गड्ढों को अनदेखा कर रही है। उन्होंने कहा, “पांच साल तक ये सिर्फ बहाने बनाएंगे और अरविंद केजरीवाल को गालियां देंगे।”
सौरभ भारद्वाज ने जोर देकर कहा कि अरविंद केजरीवाल ने हमेशा जनता के जनादेश का सम्मान किया और कभी पिछली सरकारों को बहाने नहीं बनाया।