छत्तीसगढ़ के रायपुर जिले में एंटी करप्शन ब्यूरो (ACB) ने भ्रष्टाचार के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए पटवारी पुष्पेंद्र गजपाल को 5000 रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई अभनपुर ब्लॉक के गोतियारडीह गांव में की गई।
शिकायत पर ACB ने रची योजना
अभनपुर युवा कांग्रेस विधानसभा अध्यक्ष जयवर्धन बघेल ने शिकायत में बताया कि उन्होंने हाल ही में एक जमीन खरीदी थी। जमीन के नामांतरण की प्रक्रिया के लिए पटवारी पुष्पेंद्र गजपाल ने उनसे रिश्वत की मांग की थी। शिकायत के बाद ACB ने मामले को गंभीरता से लेते हुए जाल बिछाया।
रंगे हाथ पकड़ा गया पटवारी
ACB की टीम ने योजना के तहत पटवारी को रिश्वत लेते ही मौके पर गिरफ्तार कर लिया। आरोपी से मौके पर ही पूछताछ शुरू कर दी गई है। आगे की जांच एंटी करप्शन ब्यूरो द्वारा की जा रही है।
आम जनता में कार्रवाई को लेकर संतोष
इस कार्रवाई के बाद स्थानीय लोगों और जनप्रतिनिधियों ने ACB की तत्परता की सराहना की है। माना जा रहा है कि इससे प्रशासनिक व्यवस्था में पारदर्शिता लाने में मदद मिलेगी और भ्रष्टाचार पर अंकुश लगेगा।