एसडीएम बालोद नूतन कंवर ने ली सड़क सुरक्षा के उपाय सुनिश्चित करने हेतु बैठक
सड़क दुर्घटना में कमी लाने किए जा रहे उपायों के संबंध में की चर्चा
बालोद :– अपर कलेक्टर एवं अनुविभागीय अधिकारी बालोद नूतन कंवर ने अनुविभागीय अधिकारी राजस्व बालोद के सभाकक्ष में आज सड़क सुरक्षा के उपाय सुनिश्चित करने हेतु राजस्व, पुलिस एवं खाद विभाग के अधिकारियों के अलावा जनप्रतिनिधियों, पेट्रोल पंप संचालकों, वाहन एवं व्यापारी संघ के अध्यक्षों की बैठक ली। बैठक में नगर पालिका परिषद बालोद की अध्यक्ष श्रीमती प्रतिभा चैधरी, उपाध्यक्ष कमलेश सोनी, तहसीलदार आशुतोष शर्मा एवं अतिरिक्त तहसीलदारों के अलावा पेट्रोल पंप संचालकों, व्यापारी संघ एवं ट्रक परिवहन संघ के अध्यक्ष उपस्थित थे। बैठक में एसडीएम कंवर ने व्यापारी संघ के अध्यक्ष को सड़क किनारें दुकानों के बाहर सामान नही रखने के निर्देश दिए। इसके अलावा बैठक में सड़कों पर घुमंतु मवेशियों के विचरण के कारण होने वाली दुर्घटनाओं पर भी चर्चा की गई। एस डी एम कंवर ने अधिकारियों को घुमन्तु मवेशियों को सड़क पर विचरण करने से रोकने हेतु कार्रवाई के निर्देश भी दिए। उन्होंने पेट्रोल पंप संचालकों को बिना हेलमेट पहनने वाले दोपहिया वाहन चालकों को पेट्रोल नहीं देने के निर्देश दिए। इसके साथ ही उन्हें पेट्रोल पंप परिसर में आम नागरिकों को हेलमेट पहनने के लिए प्रेरित करने वाले बैनर एवं पोस्टर लगाने के निर्देश भी दिए।