IND vs ENG के दूसरे टेस्ट में शुभमन गिल ने ऐतिहासिक प्रदर्शन करते हुए 250 रन की जबरदस्त पारी खेली। इस यादगार पारी में उन्होंने 350 गेंदों का सामना करते हुए 29 चौके और 3 छक्के जड़े। यह न सिर्फ उनकी अब तक की सबसे बड़ी टेस्ट पारी रही, बल्कि इसने भारतीय क्रिकेट के कई रिकॉर्ड तोड़ दिए और कुछ नए कीर्तिमान स्थापित कर दिए।
शुभमन गिल 250 रन की पारी के साथ टेस्ट क्रिकेट में दोहरा शतक लगाने वाले पहले एशियाई कप्तान बन गए हैं। उन्होंने यह कारनामा महज 25 साल और 298 दिन की उम्र में किया, जिससे वह भारत के सबसे युवा टेस्ट कप्तानों में शुमार हो गए हैं जिन्होंने दोहरा शतक जड़ा है।
इस पारी के साथ गिल ने एक और रिकॉर्ड अपने नाम किया—वह उपमहाद्वीप के बाहर टेस्ट क्रिकेट में 250 रन बनाने वाले पहले भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं। इससे पहले यह रिकॉर्ड सचिन तेंदुलकर के नाम था, जिन्होंने 2004 में सिडनी में 241* रन बनाए थे।
भारत के लिए टेस्ट में 250+ रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में अब गिल का नाम भी शामिल हो गया है। इस सूची में वीरेंद्र सहवाग (4 बार), वीवीएस लक्ष्मण, राहुल द्रविड़, करुण नायर और विराट कोहली जैसे दिग्गज शामिल हैं।