PM मोदी की अर्जेंटीना यात्रा 50 वर्षों में किसी भारतीय प्रधानमंत्री की पहली अर्जेंटीना यात्रा है, जिससे भारत-अर्जेंटीना संबंधों को एक नई दिशा मिलने की उम्मीद है। पीएम मोदी शनिवार को अपने पांच देशों के दौरे के तहत अर्जेंटीना की राजधानी ब्यूनस आयर्स पहुंचे, जहां उनका गर्मजोशी से स्वागत हुआ।
यह यात्रा कई मायनों में महत्वपूर्ण है। साल 1968 के बाद यह पहला मौका है जब कोई भारतीय प्रधानमंत्री अर्जेंटीना पहुंचा है। पीएम मोदी अर्जेंटीना के राष्ट्रपति जेवियर माइली के विशेष निमंत्रण पर आधिकारिक यात्रा पर गए हैं। दोनों नेताओं के बीच एनर्जी, व्यापार, डिफेंस और आतंकवाद के खिलाफ सहयोग जैसे अहम मुद्दों पर गहन बातचीत हुई।
अर्जेंटीना प्राकृतिक संसाधनों—खासकर लिथियम, तांबा और शेल गैस—से समृद्ध है। भारत की एक कंपनी पहले ही अर्जेंटीना में लिथियम की खोज कर रही है। उम्मीद है कि इस यात्रा में कई अहम समझौतों पर हस्ताक्षर होंगे, जो इलेक्ट्रिक वाहनों की बैटरी उत्पादन क्षमता को बढ़ा सकते हैं।
वहीं, भारत और अर्जेंटीना के बीच व्यापार 2024 में 5.2 बिलियन डॉलर को पार कर गया है। अब यह सिर्फ सोयाबीन तेल तक सीमित नहीं रहेगा। अर्जेंटीना भारतीय दवाइयां, आईटी सेवाएं और मेडिकल उपकरण खरीदना चाहता है, जबकि भारत फलों, सब्जियों और डेयरी उत्पादों का निर्यात करना चाहता है।
इसके साथ ही अर्जेंटीना भारत के तेजस लड़ाकू विमानों और रक्षा तकनीक में भी गहरी रुचि दिखा रहा है। दोनों देश जॉइंट ट्रेनिंग और टेक्नोलॉजी साझेदारी जैसे कदमों पर विचार कर सकते हैं। डिजिटल सेवाओं और स्पेस टेक्नोलॉजी में भी भारत और अर्जेंटीना मिलकर भविष्य की ओर बढ़ते दिख रहे हैं।