दुर्ग : शहर से एक दर्दनाक सड़क दुर्घटना की खबर सामने आई है। सिटी कोतवाली थाना के सामने हुए हादसे में 75 वर्षीय बुजुर्ग की मौत हो गई। जानकारी के अनुसार, गया नगर निवासी बुजुर्ग मॉर्निंग वॉक पर निकले थे, तभी उनकी स्कूटी और छोटा हाथी वाहन के बीच जोरदार टक्कर हो गई।
हादसे में बुजुर्ग की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने शव को मर्चुरी में रखवा दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है। बताया जा रहा है कि दुर्घटना की वजह तेज रफ्तार या लापरवाही हो सकती है।
इसी तरह का एक और हादसा कुछ दिन पहले सुपेला में हुआ था, जहां बस को ओवरटेक करने के दौरान एक युवक की जान चली गई थी। पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है ताकि यह स्पष्ट हो सके कि गलती किसकी थी।