कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने एक बार फिर केंद्र सरकार और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को घेरा है। इस बार उन्होंने अमेरिका के साथ चल रही ट्रेड डील को लेकर तीखी टिप्पणी की है। खासतौर पर केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल के हालिया बयान को उन्होंने आड़े हाथों लिया है।
दरअसल, वाणिज्य मंत्री पीयूष गोयल ने कहा कि अमेरिका के साथ ट्रेड डील पर बातचीत जारी है, लेकिन भारत किसी डेडलाइन के दबाव में नहीं आएगा। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि भारत राष्ट्रहित को प्राथमिकता देगा। इसी बयान को राहुल गांधी ने अपने सोशल मीडिया हैंडल X (पूर्व ट्विटर) पर साझा करते हुए लिखा, “पीयूष गोयल जितना चाहें अपनी छाती पीट सकते हैं, मेरे शब्दों को याद रखिए – मोदी-ट्रंप टैरिफ की समय सीमा के सामने झुक जाएंगे।”
राहुल गांधी के इस बयान ने राजनीतिक तापमान बढ़ा दिया है। उधर पीयूष गोयल का कहना है कि कोई भी समझौता तभी होगा जब देश के हितों की रक्षा की जाएगी। उन्होंने स्पष्ट किया कि अभी कृषि और ऑटोमोबाइल जैसे अहम मुद्दों पर सहमति नहीं बनी है।