पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने स्वामी विवेकानंद की पुण्यतिथि पर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की और उनके द्वारा दिए गए मानवता एवं सार्वभौमिक भाईचारे के संदेश को आज के दौर में बेहद प्रासंगिक बताया।
ममता बनर्जी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘X’ पर एक पोस्ट के माध्यम से स्वामी विवेकानंद को “संत-देशभक्त” करार दिया और कहा कि वह उस हिंदू धर्म में विश्वास रखती हैं, जिसकी बुनियाद मानवता पर टिकी है। उन्होंने लिखा, “स्वामी विवेकानंद ने जिस हिंदू धर्म का प्रचार किया, वह मानवता को सबसे ऊपर मानता है और मैं उसी विचारधारा में विश्वास करती हूं।”
मुख्यमंत्री ने आगे कहा कि विवेकानंद के आदर्श आज भी समाज में शांति, एकता और आपसी सम्मान की भावना को मजबूत करने के लिए मार्गदर्शक हैं। उनका मानना है कि बंगाल और भारत के सभी लोगों को—चाहे वे किसी भी धर्म, जाति या वर्ग के हों—आपस में प्रेम और सम्मान से रहना चाहिए।
स्वामी विवेकानंद के विचार न केवल धार्मिक सहिष्णुता बल्कि सामाजिक समरसता के भी प्रतीक रहे हैं। ममता बनर्जी का यह संदेश ऐसे समय में आया है जब देश में सामाजिक सौहार्द और धर्मनिरपेक्षता को लेकर बहस तेज है।