रायपुर : पूरे छत्तीसगढ़ में मानसून का व्यापक असर देखने को मिल रहा है। मौसम विभाग ने सरगुजा और बिलासपुर संभाग में अगले पांच दिनों तक जोरदार बारिश का पूर्वानुमान जारी किया है। इस दौरान मेघगर्जन और वज्रपात की भी आशंका जताई गई है। शनिवार को प्रदेश के अधिकांश इलाकों में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है।
कोरिया, मनेंद्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर, सुरजपुर, बलरामपुर और जशपुर जिलों में बाढ़ की स्थिति बनने की संभावना है, जिसके मद्देनजर अलर्ट जारी किया गया है।
पिछले 24 घंटे की स्थिति
बीते 24 घंटों में बिलासपुर और सरगुजा संभाग के कुछ स्थानों पर भारी से बहुत भारी वर्षा दर्ज की गई। इस दौरान रायपुर और माना में अधिकतम तापमान 29.3 डिग्री सेल्सियस, जबकि राजनांदगांव में न्यूनतम तापमान 21.0 डिग्री सेल्सियस रहा।
राजधानी रायपुर का मौसम
राजधानी रायपुर में आज दिनभर आसमान में बादल छाए रहेंगे और रुक-रुक कर बारिश की संभावना है। तापमान 24 से 27 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने का अनुमान है।