अमरनाथ यात्रा इस वर्ष 3 जुलाई से शुरू हो चुकी है और अब तक हजारों श्रद्धालु बाबा बर्फानी के दर्शन कर चुके हैं। लेकिन शनिवार को यात्रा के दौरान एक बड़ा हादसा जम्मू-कश्मीर के रामबन जिले में हो गया, जब चंद्रकोट लंगर स्थल के पास चार बसें आपस में टकरा गईं। इस दर्दनाक हादसे में 36 श्रद्धालु घायल हो गए।
अधिकारियों के मुताबिक, हादसे की वजह एक बस के ब्रेक फेल होना रहा। ब्रेक फेल होने के कारण ड्राइवर बस पर नियंत्रण नहीं रख सका और पीछे आ रही बसें भी एक के बाद एक टकरा गईं। बसों को रोकने या साइड करने का समय नहीं मिल पाया। सभी घायलों को फौरन अस्पताल पहुंचाया गया जहां उनका इलाज जारी है।
हादसे की खबर मिलते ही डीसी रामबन मोहम्मद अलयास खान, डीआईजी डीकेआर श्रीधर पाटिल, एसएसपी कुलबीर सिंह और एडीसी वरुणजीत सिंह चरक मौके पर पहुंचे और घायलों से मुलाकात की। उन्होंने डॉक्टरों को घायलों को हर संभव मदद उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। यात्रा बाधित न हो इसलिए यात्रियों को अन्य वाहनों से आगे की यात्रा के लिए भेजा गया।
इस बीच, शनिवार तड़के करीब 6,900 से ज्यादा श्रद्धालु भगवती नगर आधार शिविर से पहलगाम और बालटाल के लिए रवाना हुए। अब तक कुल 30,000 से अधिक श्रद्धालु बाबा बर्फानी के दर्शन कर चुके हैं।
अमरनाथ यात्रा बस हादसा ने सुरक्षा व्यवस्था और प्रबंधन पर सवाल जरूर खड़े किए हैं, लेकिन प्रशासन ने त्वरित कार्रवाई कर स्थिति को संभाल लिया। यात्रा फिलहाल कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच जारी है, जिसमें श्रद्धालुओं को RFID टैग दिए जा रहे हैं और पूरे रूट पर निगरानी बढ़ा दी गई है।