भारत बनाम इंग्लैंड एजबेस्टन टेस्ट के चौथे दिन पहले सत्र की समाप्ति पर टीम इंडिया ने 3 विकेट पर 177 रन बना लिए हैं। भारत की कुल बढ़त अब 357 रन की हो चुकी है, जिससे टीम एक मजबूत स्थिति में पहुंच चुकी है। फिलहाल क्रीज पर ऋषभ पंत 41 रन और शुभमन गिल 24 रन बनाकर नाबाद हैं।
भारत ने चौथे दिन अपनी पारी एक विकेट पर 64 रन से आगे बढ़ाई। करुण नायर, जो 8 साल बाद टेस्ट टीम में लौटे हैं, ने केएल राहुल के साथ 45 रन की साझेदारी की। हालांकि, नायर 26 रन बनाकर ब्रायडन कार्स का शिकार बने। इसके बाद केएल राहुल, जो शानदार लय में दिख रहे थे, 55 रन बनाकर जोश टंग की गेंद पर बोल्ड हो गए। राहुल ने अपनी पारी में 84 गेंदों पर 10 चौके लगाए।
विकेट गिरने के बावजूद, गिल और पंत ने मिलकर मोर्चा संभाला और अब तक 51 रन की साझेदारी कर चुके हैं। पंत ने 35 गेंदों में 5 चौके और 2 छक्के लगाकर तेज शुरुआत की है, वहीं गिल संयमित अंदाज में बल्लेबाजी कर रहे हैं।
भारत ने पहली पारी में 587 रन बनाए थे, जिसके जवाब में इंग्लैंड को 407 रन पर समेटकर 180 रन की लीड हासिल की। अब इस लीड के साथ भारत की कुल बढ़त 357 रन हो चुकी है।