लातेहार जिले के बरियातू थाना क्षेत्र में बीती रात एक बार फिर अपराधियों ने दहशत फैलाई। फूल बसिया कोयला साइडिंग के पास खड़ी एक हाइवा में आग लगा दी गई, जिससे वाहन पूरी तरह जलकर खाक हो गया। राहत की बात यह रही कि गाड़ी साइडिंग से अलग खड़ी थी, जिससे कोई बड़ी दुर्घटना नहीं हुई।
घटना की जिम्मेदारी राहुल दुबे गैंग ने ली है। घटनास्थल पर अपराधियों ने एक पर्चा छोड़कर धमकी दी कि बिना संगठन की इजाजत के काम करने पर गंभीर अंजाम भुगतना पड़ेगा।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, शनिवार रात बाइक पर सवार कुछ अपराधी फुल बसिया साइडिंग पहुंचे और वहां खड़ी हाइवा में आग लगाने के साथ-साथ फायरिंग भी की। गाड़ी में कोयला लोड नहीं था, जिससे जान-माल का बड़ा नुकसान नहीं हुआ।
घटना की सूचना मिलते ही थाना प्रभारी देवेंद्र कुमार के नेतृत्व में पुलिस टीम मौके पर पहुंची और पूरे मामले की छानबीन शुरू की। हालांकि, तब तक अपराधी फरार हो चुके थे। थाना प्रभारी ने बताया कि अपराधियों की तलाश में छापेमारी की जा रही है और जल्द गिरफ्तारी की उम्मीद है।
स्थानीय लोगों का मानना है कि यह सब कोयला कारोबारियों से रंगदारी वसूलने की साजिश का हिस्सा है। अपराधी क्षेत्र में फिर से दहशत फैलाकर अवैध वसूली का रास्ता साफ करना चाहते हैं। सोशल मीडिया पर भी एक प्रेस विज्ञप्ति के ज़रिए कुछ व्यवसायियों को धमकी दी गई है।