रायपुर/ राजधानी रायपुर सहित पुरे प्रदेश में रात से ही झमाझम बारिश हो रही हैं। रायपुर में भी रात से हो रही बारिश से कई जगह जलभराव की स्थिति बन गई हैं। राजधानी के साथ न्यायधानी बिलासपुर में भी झमाझम बारिश हो रहा हैं और यहाँ भी कई जगहों पर जलभराव की स्थिति बन गई हैं। बारिश को लेकर पहले ही मौसम विभाग ने अलर्ट जारी कर दिया हैं। दक्षिण छत्तीसगढ़ यानि की बस्तर संभाग में ज्यादा बारिश होने का असार मौसम विभाग ने जताया हैं।