अंबरनाथ (महाराष्ट्र)। पालेगांव क्षेत्र के एक हाउसिंग कॉम्प्लेक्स में 12 वर्षीय बच्चे के साथ लिफ्ट में हुई बर्बर पिटाई की घटना ने पूरे इलाके को झकझोर दिया है। लिफ्ट में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद इस घटना के वीडियो के वायरल होते ही स्थानीय लोगों में आक्रोश फैल गया।
🔹 क्या है पूरा मामला?
4 जुलाई की शाम, सोसायटी में रहने वाला एक 12 वर्षीय बच्चा ट्यूशन से लौटकर 14वीं मंजिल पर स्थित अपने घर जा रहा था। जैसे ही लिफ्ट 9वीं मंजिल पर रुकी, बच्चे ने दरवाजा खुलने के बाद किसी को न देखकर बंद कर दिया।
यह बात वहीं के निवासी कैलाश थवानी को इतनी नागवार गुज़री कि उन्होंने लिफ्ट में घुसते ही बच्चे पर हमला बोल दिया। उन्होंने न सिर्फ उसे बेरहमी से पीटा, बल्कि उसके हाथ को दांत से काटने की भी कोशिश की।
🔹 ग्राउंड फ्लोर तक जारी रही पिटाई
बच्चा किसी तरह लिफ्ट से ग्राउंड फ्लोर तक पहुंचा, लेकिन आरोपी ने वहां भी उसकी पिटाई जारी रखी। तभी सोसायटी के सुरक्षा गार्ड और स्थानीय लोगों ने मौके पर पहुंचकर बच्चे को बचाया और मामला पुलिस तक पहुंचा।
🔹 CCTV फुटेज बना सबूत
लिफ्ट में लगे CCTV कैमरे में पूरा घटनाक्रम रिकॉर्ड हो गया। यह फुटेज वायरल होते ही पुलिस पर कार्रवाई का दबाव बढ़ गया। शुरुआत में पुलिस ने मामूली धाराओं में केस दर्ज किया था, लेकिन स्थानीय आक्रोश और वायरल वीडियो के बाद अब गंभीर धाराएं जोड़ी गईं।
🔹 आरोपी गिरफ्तार, कोर्ट में होगा पेश
शिवाजी नगर थाना पुलिस ने आरोपी कैलाश थवानी को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस उपायुक्त सचिन गोरे ने बताया कि आरोपी को कोर्ट में पेश किया जाएगा और आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी।