राष्ट्रीय महासचिव व पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश के पुत्र चैतन्य बघेल की गिरफ्तारी के विरोध में कांग्रेस का उग्र प्रदर्शन, ईडी का पुतला फूंका
जय स्तम्भ चौक पर कांग्रेस पार्टी के व्दारा ईडी का पूतला दहन कर भाजपा के खिलाफ नारेबाजी की,
बालोद– : राष्ट्रीय महासचिव व पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के पुत्र चैतन्य बघेल को शुक्रवार को उनके जन्मदिन के ही दिन ईडी के द्वारा की गई गिरफ्तारी को लेकर पूरे प्रदेश भर में कांग्रेसियों ने प्रदर्शन करते हुए,इसे भाजपा के केन्द्र सरकार की तानाशाही, हताश-निराश और परेशान करार देते हुए विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। इसी कड़ी में आज शनिवार को जिला कांग्रेस कमेंटी के अध्यक्ष चंद्रेश हिरवानी के नेतृत्व में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने भाजपा सरकार की मनमानी और तानाशाही के विरोध में कांग्रेस भवन के समीप जय स्तम्भ चौक पर विरोध प्रदर्शन किया और भाजपा के खिलाफ जमकर नारेबाजी की की |
उन्होंने ईडी (प्रवर्तन निदेशालय) का पुतला भी जलाया और इसे भाजपा सरकार की प्रतिशोध की राजनीति करार दिया |
प्रदर्शनकारी कांग्रेसियों का आरोप था कि केंद्र सरकार संवैधानिक संस्थाओं का दुरुपयोग कर विपक्षी नेताओं को निशाना बना रही है । इस दौरान कार्यकर्ताओं ने चैतन्य बघेल को रिहा करो ईडी वापस जाओ और भाजपा सरकार की “तानाशाही नहीं चलेगी, नहीं चलेगी जैसे नारे लगा कर अपना विरोध प्रकट किए |
वरिष्ठ नेताओं की अगुवाई में हुआ प्रदर्शन
पुतला दहन और विरोध प्रदर्शन के दौरान जिला कांग्रेस कमेंटी के अध्यक्ष चंद्रेश हिरवानी नगर पालिका पूर्व अध्यक्ष विकास चोपड़ा, जिला कांग्रेस कमेंटी पूर्व अध्यक्ष कृष्णा दुबे,
जिला महासचिव अंचल साहू, रत्तीराम कोसमा,वरिष्ठ कांग्रेसी पुरसोत्तम पटेल, पार्षद निर्देश पटेल, सुप्रीत शर्मा, रीता सोनी, पूर्व पार्षद चमेली साहू, प्रेमचंद छीरसागर,दाऊदखान,शहनवज खान,देवेंद्र कुमार, गुलाम मोहियुद्दीन,वैभव शर्मा, विक्की तिगाला सहित बड़ी संख्या में कांग्रेसी उपस्थित थे।