राँची : झारखंड के शिक्षा मंत्री रामदास सोरेन का शनिवार सुबह दिल्ली से रांची के बिरसा मुंडा एयरपोर्ट पर पार्थिव शरीर पहुंचा। वहां से उनका शव झारखंड विधानसभा लाया गया, जहां उन्हें अंतिम श्रद्धांजलि दी जाएगी। इसके बाद पार्थिव शरीर को घाटशिला स्थित उनके आवास ले जाया जाएगा।
रामदास सोरेन 2 अगस्त को अपने घर के बाथरूम में गिर पड़े थे, जिससे उनके सिर पर गंभीर चोट आई थी। शुरुआती इलाज के लिए उन्हें जमशेदपुर के टाटा मोटर्स अस्पताल में भर्ती कराया गया, लेकिन उनकी स्थिति गंभीर होने के कारण उन्हें दिल्ली के अपोलो अस्पताल में एयरलिफ्ट कर लिया गया। वहां डॉक्टरों की निगरानी में वे 14 दिनों तक जिंदगी से जूझते रहे। हालांकि, 15 अगस्त की रात करीब 10:45 बजे उन्होंने अंतिम सांस ले ली। उनके निधन की पुष्टि उनके बेटे ने सोशल मीडिया के माध्यम से की है।