बालोद:–देश की आजादी के 79वीं वर्षगांठ के अवसर पर हर घर तिरंगा अभियान के अंतर्गत जिले के विभिन्न विकासखण्डों में तिरंगा रैली एवं अन्य गतिविधियों का आयोजन किया जा रहा है। जिसके अंतर्गत आज विकासखण्ड डौण्डी, डौण्डीलोहारा, गुण्डरदेही एवं बालोद के विभिन्न ग्रामों में तिरंगा रैली का आयोजन किया गया। इस तिरंगा रैली में स्कूली छात्र-छात्राएं, शिक्षक-शिक्षिका सहित जनप्रतिनिधियों के अलावा बड़ी संख्या में ग्रामीणजनों ने अपनी सहभागिता निभाई। इस अवसर पर डौण्डी विकासखण्ड के भिलाई इस्पात संयंत्र लौह अयस्क खदान समूह दल्लीराजहरा के बच्चे, बुजुर्ग, युवा-युवती सहित महिलाओं ने भी अपनी सक्रिय सहभागिता सुनिश्चित की। इसी तरह बालोद विकासखण्ड के ग्राम लाटाबोड़ एवं विकासखण्ड मुख्यालय डौण्डीलोहारा में स्कूली छात्र-छात्राएं, शिक्षक-शिक्षिका एवं जनप्रतिनिधियों ने हर घर तिरंगा अभियान के अंतर्गत विशाल तिरंगा रैली निकाली।
उल्लेखनीय है कि बालोद विकासखण्ड के ग्राम लाटाबोड़ में आयोजित तिरंगा रैली में जिला पंचायत उपाध्यक्ष तोमन साहू एवं अन्य जनप्रतिनिधियों के अलावा स्कूली छात्र-छात्राएं एवं शिक्षक-शिक्षिकागण उपस्थित थे।