बॉर्डर 2: 15 अगस्त 2025 को बॉर्डर 2 के मेकर्स ने फिल्म का पहला पोस्टर रिलीज किया. साथ ही उन्होंने सनी देओल की फिल्म के रिलीज डेट से पर्दा भी हटा दिया. ये मूवी 22 जनवरी, 2026 को सिनेमाघरों में दस्तक देगी. फिल्म में सनी के साथ वरुण धवन, दिलजीत दोसांझ और अहान शेट्टी नजर आएंगे. फिल्म को लेकर लगातार ये सारे स्टार्स अपडेट देते रहते है. अब गदर 2 एक्टर ने एक इंटरव्यू में बताया कि उन्हें उम्मीद है कि वह दर्शकों की उम्मीद पर खरा उतरेंगे.
सनी देओल ने बॉर्डर 2 को लेकर कही ये बात
सनी देओल ने जूम से बात करते हुए कहा, “मैंने वरुण धवन के साथ सिर्फ थोड़ा सा काम किया है. अब मैं दिलजीत और वरुण के साथ फिर से शूटिंग करने जा रहा हूं, तो ये सब अच्छा चल रहा है. मुझे उम्मीद है कि हम इस पर खरे उतरेंगे क्योंकि डर लग रहा बै.” जाट एक्टर ने आगे कहा, “जैसे जब हम ‘गदर’ कर रहे थे तो वह डर लग रहा था, उसी तरह अब ‘बॉर्डर’ करते समय भी मुझे बहुत डर लग रहा है. लेकिन यह डर मुझे कुछ करने से रोक नहीं सकता. हमें बस स्क्रिप्ट को फॉलो करना है और उसके साथ बहना है. उम्मीद है कि हम दर्शकों की उम्मीदों पर खरे उतरेंगे.”
बॉर्डर 2 का पोस्टर
बॉर्डर 2 का निर्देशन अनुराग सिंह कर रहे हैं. इसमें सोनम बाजवा, मेधा राणा और सोनम बाजवा फीमेल लीड में नजर आएंगे. इसका निर्माण जेपी दत्ता और भूषण कुमार कर रहे हैं. मूवी की शूटिंग पुणे, पंजाब जैसे शहरों में हो रही है. फिल्म का पोस्टर 15 अगस्त को जारी किया गया. पोस्टर में सनी देओल आर्मी लुक में दिख रहे थे. उन्होंने पोस्टर अपने इंस्टाग्राम पर शेयर कर लिखा, हिंदुस्तान के लिए लड़ेंगे… फिर एक बार.