धर्मांतरण के विरोध में निकली जन आक्रोश रैली, विश्व हिन्दू परिषद,बजरंग दल के नेता बलराम गुप्ता ने किया नेतृत्व
बालोद:– धर्मांतरण के बढ़ते मामलों के विरोध में आज बालोद की सड़कों पर जन आक्रोश फूटा। विश्व हिन्दू परिषद,बजरंग दल, मातृत्व संगठन जिला बालोद के नेतृत्व में एक विशाल जन आक्रोश रैली निकाली गई, जिसमें सैकड़ों कार्यकर्ता शामिल हुए। इस रैली का नेतृत्व विश्व हिन्दू परिषद बजरंग दल के वरिष्ठ नेता बलराम गुप्ता ने किया।
रैली की शुरुआत ग्राम हीरापुर से हुई और यह नारेबाजी करते हुए अनुविभागीय अधिकारी राजस्व कार्यालय तक पहुंची। जहाँ ज्ञापन सौंपा, जिसमें धर्मांतरण की घटनाओं पर सख्त कार्रवाई की मांग की गई।
गुप्ता जी ने मीडिया से बातचीत में कहा, “यह रैली हिंदू समाज के आत्मसम्मान और अस्तित्व की रक्षा के लिए निकाली गई है। कुछ संगठनों द्वारा षड्यंत्रपूर्वक धर्मांतरण करवाया जा रहा है, जो बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।”
रैली के दौरान पुलिस प्रशासन की ओर से सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए थे, जिससे कोई भी अप्रिय घटना न हो।
जन आक्रोश रैली में युवाओं, महिलाओं और वरिष्ठ नागरिकों की भी बड़ी संख्या में भागीदारी देखी गई, जिससे स्पष्ट है कि धर्मांतरण के खिलाफ ग्राम हीरापुर में व्यापक असंतोष व्याप्त है |