धमतरी। जिले के पुलिस विभाग में बड़ा फेरबदल हुआ है. एसपी प्रशांत ठाकुर ने जिले के अलग-अलग थानों में पदस्थ 15 पुलिसकर्मियों के तबादले का आदेश जारी किया है. इस आदेश में 9 थाना प्रभारी, 5 उप निरीक्षक और 1 सहायक उप निरीक्षक का नाम शामिल है.
देखें पुलिसकर्मियों के तबादले का आदेश और नामों की सूची –
गौरतलब है कि, नई सरकार के गठन के बाद प्रदेश भर में कानून व्यवस्था को दुरुस्त करने और पुलिसिंग में कसावट लाने के लिए एक ही स्थान पर लंबे समय से पदस्थ पुलिसकर्मियों के तबादले किये जा रहे है. इसी कड़ी में एसपी प्रशांत ठाकुर ने इन पुलिसकर्मीयों के तबादले का आदेश जारी किया है.