मनेंद्रगढ़-चिरमिरी- के मनेंद्रगढ़-चिरमिरी-Bharatpur जिला के मनेंद्रगढ़ में Sunday की रात एक सड़क हादसा हुआ है. यहां श्रद्धालुओं से भरी तेज रफ्तार अनियंत्रित बस तीन राहगीरों को कुचलते हुए पेड़ से टकरा गई. हादसे में तीनों की मौके पर मौत हो गई, जबकि बस में सवार 15 यात्री घायल हो गए हैं. घायलों को जनकपुर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. हादसा जनकपुर तिराहे के पास हुआ है.वहीं हादसे के बाद बस ड्राइवर फरार है.
Police से प्राप्त जानकारी के मुताबिक पक्षीराज कंपनी की बस जनकपुर के माड़ी सरई से तीर्थ Passengers को लेकर अमरकंटक गई थी.रात करीब 8 बजे तीर्थPassengers को लेकर लौट रही बस मनेंद्रगढ़ मोड़ पर पहुंची थी कि अचानक ढलान में ड्राइवर बस को काबू नहीं कर पाया और सड़क किनारे खड़े तीन लोगों को कुचल दिया. तीनों की मौके पर ही मौत हो गई. घटना के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई. हादसे की सूचना पर जनकपुर थाना मौके पर पहुंची. जहां मृतकों एवं घायलों को अस्पताल भेजा गया. हादसे के बाद से इलाके में हड़कंप मच गया. फिलहाल Police टीम आगे की कार्रवाई में जुट गई है.