रायपुर। रायपुर के एयरपोर्ट में टैक्सी वालों में आए दिन सवारी को लेकर हंगामा होता है। रविवार रात भी 10 बजे सवारी को लेकर दो टैक्सी वालों में जमकर मारपीट हुई। इसमें एक ड्राइवर का मुंह लहुलूहान हो गया। इसके बाद दोनों गुट माना कैंप थाने पहुंचे और वहां भी जमकर हंगामा किया। थाने में मारपीट और गाली-गलौज की शिकायत की गई। जिस पर एक गुट तुराब अली की ओर से स्वाभिमान युवा टैक्सी संघ ने शिकायत की है कि दुरपेश नामदेव, नवतेज धारिवाल, हरविंदर धारिवाल, मनोज चौधरी अवैध तरीके से सवारी बैठाते हैं।