google.com, pub-4211912006974344, DIRECT, f08c47fec0942fa0 ई एवं टी संवर्ग में सहायक शिक्षक पद पर भर्ती हुए शिक्षकों को त्रिस्तरीय समयमान स्वीकृत हो- फेडरेशन - BBC Hindi News

ई एवं टी संवर्ग में सहायक शिक्षक पद पर भर्ती हुए शिक्षकों को त्रिस्तरीय समयमान स्वीकृत हो- फेडरेशन

रिपोर्टर पवन साहू

RELATED POSTS

छात्रहित में पूर्व माध्यमिक विद्यालयों में स्वीकृत पद विषयवार रहना आवश्यक है- राजेश चटर्जी

धमतरी – छत्तीसगढ़ प्रदेश शिक्षक फेडरेशन के प्रतिनिधियों ने शिक्षामंत्री बृजमोहन अग्रवाल को शिक्षा के गुणवत्ता एवं शिक्षकों के सेवाकालीन मुद्दों पर ज्ञापन दिया है। इस अवसर पर बृजमोहन अग्रवाल ने रायपुर, राजनांदगांव एवं दुर्ग जिला फेडरेशन के वार्षिक कैलेंडर का विमोचन किया।
फेडरेशन के प्रांताध्यक्ष राजेश चटर्जी एवं दयालु राम साहू जिला अध्यक्ष,चंद्रिका प्रसाद धनकर जिला महामंत्री,शिवनारायण गजेंद्र संरक्षक,बाल मकुंद गजेंद्र जिला उपाध्यक्ष कपिल देश लहरे,श्याम सुंदर शर्मा द्वय जिला मीडिया प्रभारी ने बताया कि शिक्षामंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने ज्ञापन के मुद्दों को ध्यानपूर्वक सुनकर समाधान का आश्वासन दिया है। उन्होंने बताया कि शिक्षामंत्री बृजमोहन अग्रवाल को सहायक शिक्षक पद पर प्रथम नियुक्त हुए शिक्षकों को त्रिस्तरीय समयमान वेतन स्वीकृति का ज्ञापन संगत पक्ष सहित प्रस्तुत किया गया है। उल्लेखनीय है कि यह मामला वर्षों से लंबित है। सभी शासकीय सेवकों को 10 एवं 20 वर्ष सेवा उपरांत प्रथम एवं द्वितीय समयमान वेतनमान स्वीकृति का आदेश 28 अप्रैल 2008 तथा 30 वर्ष सेवा उपरांत तृतीय समयमान वेतनमान का आदेश 8 अगस्त 2018 को राज्य शासन ने जारी किया था। लेकिन सहायक शिक्षक पद पर प्रथम नियुक्त शिक्षकों को आज पर्यन्त समयमान वेतनमान के स्थान पर 10 वर्ष उपरांत 9300-34800+4200 (लेवल-8) एवं 20 वर्ष उपरांत 9300-34800+4300 (लेवल-9) में क्रमोन्नत वेतनमान शासनादेश 10 मार्च 2017 द्वारा स्वीकृत किया है। जबकि गौरतलब है कि राज्य शासन के आदेश 28 अप्रैल 2008 द्वारा तत्समय प्रचलित क्रमोन्नत वेतनमान योजना को संशोधित कर समयमान वेतन योजना को 1 अप्रैल 2006 से प्रभावशील किया था। उन्होंने बताया कि वित्त विभाग प्रधान पाठक प्राथमिक शाला 9300-34800+4200 (लेवल-8) को 20 वर्ष सेवा उपरांत 15600-39100+5400 (लेवल-12) में सहमत है (वित्त निर्देश 15/2023)। लेकिन सहायक शिक्षक 9300-34800+4300 (लेवल-9) जोकि प्रधानपाठक प्राथमिक शाला पदोन्नति का फीडर पद है,को 30 वर्ष में समयमान वेतन 15600-34800+5400(लेवल- 12) स्वीकृत करने असहमत है ?
उन्होंने बताया कि विभागीय अधिकारियों के अदूरदर्शितापूर्ण कार्यशैली के कारण प्राचार्य एवं व्याख्याता पद पर पदोन्नति लंबित है। प्राथमिक शाला प्रधान पाठक को 9/5/23 को 20 वर्ष उपरांत समयमान वेतनमान 15600-39100 +5400 (लेवल-12) स्वीकृत किया गया है। लेकिन प्रधान पाठक पूर्व माध्यमिक(राजपत्रित) 9300-34800+4300/4400 (लेवल-9/10) में रहकर कम वेतन पा रहे हैं ! उन्होंने बताया कि तकरीबन 751 शासकीय विद्यालयों का निजीकरण कर सेजस विद्यालयों में परिवर्तित किया गया है।जिसका संचालन एक समिति कर रही है! जिसके अधीन प्रतिनियुक्ति में शिक्षक/कर्मचारी कार्यरत हैं।जोकि अनुबंध का उल्लंघन है। इन विद्यालयों स्वीकृत पदों को समाप्त कर ‘आबंटन मद’ से वेतन दिया जा रहा है। सेवानिवृत्त हो रहे शिक्षक/कर्मचारियों को गैर-सेजस स्कूलों में पदांकित कर फाइनल पेमेंट हो रहा है। विभागीय अधिकारियों के कार्यप्रणाली का उदाहरण देते हुए शिक्षामंत्री को अवगत कराया कि समग्र शिक्षा राजनांदगांव में प्रतिनियुक्ति पर कार्यरत रहे सहायक कार्यक्रम समन्वयक हीरादास कोसरे 31/12/23 को सेवानिवृत्त हो गए।लेकिन सेवानिवृत्ति के पूर्व प्रतिनियुक्ति समाप्त आदेश जारी नहीं होने के कारण पेंशन,ग्रेच्यूटी,अवकाश नगदीकरण,जी पी एफ,जी आई एस आदि सेवानिवृत्त उपरांत स्वत्वों का भुगतान प्रक्रिया शुरू नहीं हो पा रहा है। उल्लेखनीय है कि हीरादास कोसरे कैंसर रोग से पीड़ित हैं। फेडरेशन ने समय रहते विभागीय अधिकारियों को प्रकरण से अवगत कराया था। लेकिन विभागीय अधिकारियों ने अंतिम निर्णय नहीं लिया।

Buy JNews
ADVERTISEMENT
bbchindinews_1

Related Posts

Next Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Live Cricket Score

Corona Widget

Rashifal

Currently Playing

Welcome Back!

Login to your account below

Retrieve your password

Please enter your username or email address to reset your password.