रिपोर्टर पवन साहू
धमतरी – छत्तीसगढ़ प्रदेश संयुक्त शिक्षक प्रांताध्यक्ष केदार जैन के नेतृत्व में सोमवार को स्कूल शिक्षा मंत्री मान.बृज मोहन अग्रवाल जी के निज निवास मे पुष्प गुच्छ भेंटकर अभिवादन करते हुए सौजन्य मुलाकात कर शिक्षक एल बी संवर्ग के लंबित समस्याओं के प्रति ध्यान आकृष्ट कराया।जिसमे प्रमुख रूप से पदोन्नत सहायक शिक्षकों के पदस्थापना संशोधन आदेश को यथावत रखते हुए संभागीय संयुक्त संचालक शिक्षा द्वारा गत वर्ष सहायक शिक्षक एल बी से शिक्षक के पद पर पदोन्नत किया गया ।पश्चात पदोन्नत शिक्षकों को आवेदन के आधार पर पदस्थापना में संशोधन किया गया जिसे राज्य स्तर पर तत्कालीन द्वारा अनुचित मानते हुए निरस्त कर दिया गया ।माननीय उच्च न्यायालय छत्तीसगढ़ द्वारा इसे शासन स्तर पर शिक्षकों के आवेदन के आधार पर निराकरण करने का आदेश देते हुए पदोन्नत शिक्षकों को संशोधित संस्था में यथावत रखने का अंतिम राहत दिया गया पदोन्नत शिक्षक संशोधित संस्था में कार्यभार ग्रहण कर लगातार कार्य कर रहे थे संस्था में रिक्क्त पद होने के कारण ही उन्हें पदस्थापना दिया गया। ऐसी स्थिति में पदोन्नत शिक्षकों के संशोधन यथावत रखना ही उचित एवम न्याय संगत होगा जिसका संघ ने मांग किया,लंबित 4% मंहगाई भत्ता जुलाई 2023 नियत तिथि से प्रदान कर आदेश प्रसारित करने व पुरानी पेंशन शिक्षक एल बी संवर्ग को एन पी एस अप्रैल 2012 से प्रदान किया गया हैं राज्य के शासकीय सेवकों एन पी एस तिथि से पुरानी पेंशन प्रदान किया जा रहा हैं जबकि शिक्षक एल बी संवर्ग संविलियन तिथि जुलाई 2018 से प्रदान किया जा रहा हैं जो कि अन्याय पूर्ण है ।अतः शिक्षक एल बी संवर्ग को शिक्षा कर्मी के पद पर प्रथम नियुक्ति से पुरानी पेंशन प्रदान करने, एवम शिक्षक एल बी संवर्ग को प्रथम नियुक्ति तिथि से सेवा का लाभ व पदोन्नति के अंर्तगत शिक्षक एल बी संवर्ग को उनके शिक्षा कर्मी के पद पर प्रथम नियुक्ति तिथि से सेवा की गणना कर शिक्षा विभाग में निहित लाभ वेतन विसंगति दूर कर ,क्रमोन्नति,पदोन्नति,पुरानी पेंशन,राज्य स्तर पर शिक्षक से व्याख्याता एवम व्याख्याता से प्राचार्य की पदोन्नति लंबित हैं,जबकि जिला स्तर पर प्रधान पाठक प्राथमिक एवम संभाग स्तर पर शिक्षक तथा प्रधान पाठक माध्यमिक की पदोन्नति हो गई हैं।राज्य स्तर पर पदोन्नति नही होना सम्बंधित पात्र शिक्षकों के साथ अन्याय हैं,जिसे दृष्टिगत रखते हुए तत्काल व्याख्याता एवम प्राचार्य के पद पर पदोन्नति की कार्यवाही पूर्ण कर आदेश जारी करने आदि विषय पर संघ की ओर से मांग किया।
इस अवसर पर प्रांतीय उपाध्यक्ष गिरिजा शंकर शुक्ला व प्रान्त पदाधिकारी गण विजय राव,लोकेश गायक वार्ड,पवन सिंह साहू,जिलापदाधिकारी गण अमित महोबे,हरीश सिन्हा,मनोज देवांगन,देवेश साहू,ब्लाक पदाधिकारी गण जयंत साहू,पदुम साहू,खिंजन साहू,लोमश साहू,पुरुषोंत्तम निषाद,घनश्याम प्रसाद वर्मा,पुरुषोंत्तम लाल सेन,प्रीतम साहू आदि पदाधिकारी गण बड़ी संख्या में उपस्थित थे।