केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने वैशाली के हाजीपुर में कांग्रेस की सैनिटरी पैड वितरण योजना पर तीखा हमला बोला है। उन्होंने योजना के पैड पैकेट पर राहुल गांधी की तस्वीर लगाने को “शर्मनाक और असहज करने वाला चुनावी स्टंट” बताया।
चिराग ने कहा, “हम भारतीय संस्कृति और मूल्यों को मानने वाले लोग हैं। सैनिटरी पैड पर अपनी तस्वीर लगाना प्रचार का तरीका नहीं हो सकता। यह बेहद आपत्तिजनक है और इसकी निंदा होनी चाहिए।” उन्होंने कहा कि ऐसी योजना पर सार्वजनिक विमर्श होना चाहिए, लेकिन इसे राजनीतिक हथियार बनाना उचित नहीं है।
कांग्रेस पर निशाना साधते हुए चिराग ने कहा कि “यह देश की सबसे पुरानी पार्टी है और ऐसे कदम उनकी गरिमा के अनुकूल नहीं हैं। पैकेट की पैकिंग देखकर कोई भी असहज हो सकता है।”
जब चिराग से पूछा गया कि तेजस्वी यादव और प्रशांत किशोर में से कौन बिहार के युवाओं का बेहतर प्रतिनिधित्व करता है, तो उन्होंने diplomatically कहा, “समय बताएगा और जनता तय करेगी कि असली युवा नेता कौन है।” वहीं प्रशांत किशोर को चुनावों का “एक फैक्टर” बताते हुए उन्होंने मजाकिया अंदाज़ में कहा, “मुझे एक्स, वाई या ज़ेड फैक्टर नहीं पता।”
ठाणे में भाषा को लेकर हुए विवाद पर प्रतिक्रिया देते हुए चिराग ने कहा, “भारत विविधता का देश है। हर भाषा हमारी खूबसूरती है। क्षेत्र, भाषा या जाति के नाम पर विभाजन ठीक नहीं है। सहिष्णुता और समझदारी जरूरी है।”