हैदराबाद, 12 जुलाई: बंजारा हिल्स पुलिस ने एक सराहनीय पहल के तहत 67 चोरी और गुम हुए मोबाइल फोन उनके असली मालिकों को लौटाए। ये सभी फोन केंद्रीय उपकरण पहचान रजिस्टर (CEIR) पोर्टल की मदद से विभिन्न पुलिस शाखाओं द्वारा खोजे गए थे।
बंजारा हिल्स के एसीपी वेंकट रेड्डी ने शनिवार को एक समारोह में इन फोनों को उनके वास्तविक मालिकों को सौंपा। उन्होंने बताया कि गुम या चोरी हुए मोबाइल की सूचना यदि समय रहते नजदीकी पुलिस स्टेशन या सीधे CEIR पोर्टल पर दर्ज की जाए, तो उनकी बरामदगी की संभावना काफी बढ़ जाती है।
CEIR पोर्टल, दूरसंचार विभाग की एक डिजिटल पहल है, जो खोए हुए मोबाइल फोन को ब्लॉक करने, ट्रैक करने और उनकी लोकेशन का पता लगाने में मदद करता है। इससे चोरी हुए डिवाइस का दुरुपयोग रोकने में भी मदद मिलती है।
एसीपी रेड्डी ने नागरिकों से अपील की कि वे अपने मोबाइल फोन के चोरी या गुम होने की स्थिति में घबराएं नहीं, बल्कि तुरंत रिपोर्ट दर्ज करें। इससे पुलिस और तकनीकी टीम उन्हें जल्दी ट्रेस कर सकती है।
हैदराबाद पुलिस की यह कार्यवाही न सिर्फ भरोसे को मजबूत करती है, बल्कि तकनीक के बेहतर उपयोग का भी उदाहरण पेश करती है। इस पहल से कई नागरिकों को राहत मिली है और उन्हें उनकी व्यक्तिगत जानकारी से भरे फोन वापस मिल सके हैं।