कोल्लम की बेटी विपंजिका और उसकी बच्ची की मौत से दहल उठा हर दिल – दहेज प्रताड़ना का मामला दर्ज
केरल के कोल्लम जिले में दहेज प्रताड़ना आत्महत्या मामला ने सभी को झकझोर कर रख दिया है। 32 वर्षीय विपंजिका मणि ने शारजाह के अल नहदा में 8 जुलाई को अपनी डेढ़ साल की बेटी वैभवी की कथित तौर पर हत्या करने के बाद आत्महत्या कर ली। अब कुंदरा पुलिस ने उसकी मां शैलजा की शिकायत पर गंभीर धाराओं में एफआईआर दर्ज की है।
प्राथमिकी के अनुसार, विपंजिका को उसके पति निधीश, देवरानी नीथू और ससुर द्वारा बार-बार मानसिक और शारीरिक रूप से प्रताड़ित किया गया। आरोप है कि उसकी शादी में लाया गया दहेज कम होने के कारण उसे ताने दिए जाते थे, और उसे बदसूरत साबित करने के लिए उसके बाल काट दिए गए। पति द्वारा एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर की बात पूछने पर भी उसे पीटा गया।
बीएनएस की धारा 85, 108 और दहेज निषेध अधिनियम की धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है। आत्महत्या से पहले विपंजिका ने फेसबुक पर एक सुसाइड नोट पोस्ट किया, और एक हस्तलिखित नोट में पति व ससुराल पक्ष द्वारा की गई दरिंदगी का विस्तार से जिक्र किया। उसने लिखा, “अब और बर्दाश्त नहीं कर सकती। उन्हें मत बख्शना।”
उसकी मां शैलजा ने कहा, “मुझे अंदाज़ा नहीं था कि मेरी बेटी इतना कुछ सह रही है। उसे इंसाफ मिले, यही मेरी आखिरी ख्वाहिश है।”