गरियाबंद। छत्तीसगढ़ का गरियाबंद हमेशा से प्रदेश में अपनी अलग ही पहचान बनाता आया है। चाहे, करप्शन की बात हो, चाहे घोटालों की और सिस्टम की मिलीभगत की। जब कारनामा होता है, तो हर कोई अचंभित हो जाता है। ऐसा ही एक और कारनामा सामने आया है। गरियाबंद में एक और पोस्टिंग घोटाला हुआ है। सांठगांठ कर CHO भर्ती के 3 महीने बाद ही थोक के भाव में मनचाही जगहों पर पोस्टिंग दे दी गई। कलेक्टर के आदेश से पोस्टिंग करना था, लेकिन एक नेता ने अपने लेटर पैड से लिखकर थोक के भाव में पोस्टिंग दिला दी।