बालोद :–लोकसभा चुनाव के मतगणना को लेकर कुछ ही दिन बचे हैं, आगामी 4 जून को प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला आ जाएगा! मतगणना को लेकर जिला प्रशासन द्वारा बैठकों का सिलसिला लगातार जारी है, इसी कड़ी में आज कलेक्टोरेट में कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी इंद्रजीत सिंह चंद्रवाल ने जिले के मीडिया कर्मियों को प्रेस वार्ता में संबोधित किया! उन्होंने भारत निर्वाचन आयोग द्वारा लोकसभा निर्वाचन 2024 के अंतर्गत मतगणना केंद्र हेतु मीडिया कर्मियों के लिए जारी निर्देशों की जानकारी दी!
उन्होंने बताया कि मतगणना दिनांक 04.06.2024 समय प्रातः 08.00 बजे से स्थान लाईवलीहुड कालेज पाकुरभाट, बालोद में आयोजित है!
विधानसभावार मतगणना हॉल बनाये गये हैं, एक मतगणना हॉल में 14 मतगणना टेबलों पर मतगणना का कार्य होगा। एक चरण में 14 मतदान केन्द्रों की गणना होगी।
मतगणना स्थल पर मीडिया केन्द्र स्थापित किया जावेगा। जनता और मीडिया को रूझानों और परिणाम का प्रचार करने के लिए लाउडस्पीकर की उचित व्यवस्था की जावेगी।
जनसंपर्क अधिकारी द्वारा चयनित मीडियाकर्मी (ऐसे मीडियाकर्मी जिन्हें ECI द्वारा पास दिया गया है) को समय-समय पर मतगणना हॉल में प्रवेश दिया जायेगा। मतगणना स्थल पर लगे घेरा (जहां मतगणना अभिकर्ता बैठते हैं) के बाहर से Mute वीडियोग्राफी (बिना आवाज के Overview वीडियो) लेने की अनुमति होगी। वीडियोग्राफी केवल ईवीएम मशीनों की मतगणना प्रोसेसिंग का लिया जायेगा। वीडियोग्राफी लेने की समयावधि 5-6 सेंकड से अधिक नहीं होगी।
उन्होंने कहा की मीडियाकर्मी द्वारा स्टेटिक कैमरा (With Stand) वर्जित है। केवल Handycam कैमरा (Handheld कैमरा) का उपयोग कर सकते हैं।
मीडियाकर्मी द्वारा केवल वीडियोग्राफी किया जायेगा, Zoom फोटोग्राफी लेना वर्जित है।
मतगणना हॉल के अंदर किसी भी प्रकार का डिजीटल डिवाईस, मोबाईल, डिजीटल वॉच लाना वर्जित है।
मतगणना हॉल में फोटो पहचान पत्र लाना अनिवार्य है। बिना फोटो पहचान पत्र के प्रवेश वर्जित होगा! इस हेतु
मीडिया पास पहले से जारी किया जायेगा।
मतगणना हॉल में मीडियाकर्मी द्वारा एक ईवीएम में दर्ज वास्तविक वोट की कोई रिकार्ड नहीं की जावेगी।
अंत में उन्होंने कहा की जिला निर्वाचन अधिकारी की अनुमति के मीडया सेंटर से काउंटिंग हॉल तक कम अवधि के लिए दो-तीन मीडियाकर्मियों को जनसंपर्क अधिकारी द्वारा जाली के बाहर से अवलोकन के लिए प्रवेश दिया जायेगा।