बालोद:–लोकसभा चुनाव में अहम भूमिका निभाने के उपरांत सीआरपीफ के जवानों ने अपने सामाजिक दायित्व का भी निर्वहन किया। इस कार्य में प्रेस क्लब बालोद व नगरवासियों ने भी सहयोग किया। पूरे चुनाव के दौरान बालोद शहर से जुड़े इन सैनिकों ने बालोद शहर के लोगों को मिलनसार व वातावरण को बहुत ही खुशनुमा बताया। बालोद के समीप पाकुरभाट लाइवलीवुड कॉलेज के मत गणना स्थल में सीआरपीएफ के जवानों ने अपनी सेवाएं देते देते उन्हें लगभग डेढ़ माह हो चुके हैं, वे यहाँ रहते रहते यहां से इस कदर लगाव हो गया कि सीआरपीएफ के जवान जाने से पहले यहां यादगार स्मृति छोड़ना चाहते थे, इसके लिए पौधारोपण से बेहतर भला और क्या हो सकता है,यही वजह है कि जवानों ने पाकुरभाट में पौधे रोपे।
इस वर्ष भीषण गर्मी का प्रकोप पूरे देश में देखने को मिला। इसी को लेकर जवानों ने जिस जिले में अपनी ड्यूटी निभाई वहीं उन्होंने इस माटी को पावन पवित्र माता स्वरूप मानकर उन्होंने इस परिक्षेत्र में सैकड़ों पौधे रोपित किए। यह कार्य सीआरपीएफ के सहायक कमांडेड रवि शर्मा जो की एक पर्यावरण प्रेमी भी हैं, उनके नेतृत्व में जिला प्रशासन के प्रमुख अधिकारी, प्रेस क्लब बालोद व मीडिया साथी, शहर के गणमान्य नागरिक, समाजसेवी व डॉक्टरों द्वारा पौधे रोपित किए गए। यह सब इन जवानों की प्रेरणा से संभव हो पाया। पाकुरभाट स्थित लाइवलीहुड कॉलेज विशाल परिसर में पौधा रोपण कार्य किया गया।
इस अवसर पर सीआरपीएफ के सहायक कमांडेंट रवि शर्मा ने कहा कि यहां का माहौल
शांतिप्रिय है,बालोद की जनता आपसी सौहार्द से प्रेम भाव से रहती है, हमें बालोद जिले में कर्तव्य निर्वहन के लिए ड्यूटी सौंपी गई थी ,चुनाव संपन्न होने के बाद अभी भी हम ड्यूटी निभा रहे हैं। इसके साथ ही इस भीषण तेज गर्मी में आने वाले समय में अधिक तीव्र गर्मी की आशंका देखते हुए पौधारोपण का कार्य किया गया। और हम जब तक यहां अपनी ड्यूटी निभाएंगे तब तक हम पूरे परिसर में वृक्षारोपण का कार्य संपन्न करेंगे!
प्रेस क्लब बालोद के अध्यक्ष प्रदीप चोपड़ा ने सीआरपीएफ के जवानों के इस सामाजिक सेवा के कार्यों की भूरी-भूरी प्रशंसा करते हुए कहा कि उनके योगदान को बालोदवासी कभी नहीं भूल पाएंगे। उन्होंने कहा कि आज जवानों ने जो पौधारोपण का कार्य किया है उनकी देखभाल करना हम सभी लोगों का कर्तव्य रहेगा।
इस अवसर पर इंजीनियर ताराचंद साहू ने भी कार्यों की प्रशंसा करते हुए कहा कि हर व्यक्ति को एक पेड़ अवश्य लगाना चाहिए। नर्सिंग हॉस्पिटल के संचालक डॉक्टर तारेश रावटे ने कहा कि यह जन सामान्य, समाज के साथ-साथ अपने को सुखद एहसास दिलाने वाला कार्य है। उम्मीद अस्पताल के डॉक्टर प्रदीप साहू ने भी प्रेस क्लब बालोद व सीआरपीएफ के जवानों द्वारा किए गए वृक्षारोपण कार्य को सराहा। इसके अलावा प्रकाश उपाध्याय, दीपक देवांगन, अखिल साहू, किशोर साहू ने अपने-अपने विचार व्यक्त किए। वरिष्ठ पत्रकार जुनैद कुरैशी ने सीआरपीएफ के जवानों के लिए उनके रणभूमि में कर रहे कार्यों की सराहना करते हुए इस वृक्षारोपण कार्य जैसे अच्छे कार्य के लिए कविता पाठ का वाचन भी किया।