रायपुर :—आम आदमी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष गोपाल साहू ने छत्तीसगढ़ की भाजपा सरकार पर चना घोटाला का आरोप लगाया है, उन्होंने कहा प्रदेश की वर्तमान सरकार पूरी तरह से भ्रष्टाचार में लिप्त हो चुकी है। प्रदेश में फ़ूड माफ़िया खुलेआम सरकारी ख़ज़ाने को लूट रहा है और सरकार बेख़बर बैठी हुई है। इसका एक ही मतलब निकलता है की सरकार में बैठे लोग इस लूट में शामिल हैं।
उन्होंने कहा, राज्य सरकार ने चने की खरीदी के लिए नेफेड को अधिकृत किया है। चने की पैकेजिंग से लेकर प्रोसेसिंग और ट्रांसपोर्टेशन तक के काम के लिए निविदा निकाली जाती है, जिसमें पात्र पाई गई फ़र्म को काम दिया जाता है। छत्तीसगढ़ सरकार ने नेफेड से चना खरीद कर केन्द्रीय भंडार को पैकजिंग के लिए दिया था। केन्द्रीय भंडार ने इसके लिए जो सप्लायर तय किये थे, उन्होंने नेफेड द्वारा उपलब्ध कराए गए माल की जगह बाजार से ख़राब चना खरीद कर उसकी पैकजिंग कर केन्द्रीय भंडार को उपलब्ध करा दिए और नेफेड द्वारा उपलब्ध चने को ऊंचे कीमत पर बाजार में बेच कर मुनाफा कमाया और सरकार को करोड़ों का चूना लगाया।
नेफेड ने जो चना हितग्राहियों को उपलब्ध कराने के लिए आपूर्ति की थी वह अच्छी क्वालिटी के थे लेकिन केन्द्रीय भंडार द्वारा बनाए गए सप्लायर ने उस चने की जगह ख़राब चने की पैकिंग कर भेज दिया। गोपाल साहू ने कहा, मैं मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय से इस पूरे मामले के जाँच की माँग करता हूँ। अगर सरकार इस मामले पर ध्यान नहीं देती है या फिर इसे दबाने की कोशिश करती है तो आम आदमी पार्टी सड़कों पर उतर कर प्रदर्शन करेगी। छत्तीसगढ़ की जनता के थाली में कोई जहर परोसने की कोशिश करेगा तो हम चुप नहीं बैठेंगे।